EXCLUSIVE : यामी गौतम ने मनाया फिल्म ‘बाला’ की सफलता का जश्न, करना चाहती है इस अभिनेत्री की बायोपिक

यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म 'बाला' (Bala) की सफलता पर हिंदी रश (Hindi Rush) के साथ की खास बातचीत। इस पर्सनल्टी की करना चाहती है बायोपिक (Biopic)

यामी गौतम की तस्वीर (फोटो : इंस्टाग्राम )

1. फिल्म ‘बाला’ में आपका अलग अवतार था ? क्या कहेंगे?

एक एक्टर होने के नाते मैं कुछ अलग करना चाहती थी। फिल्म ‘बाला’ ने मुझे ये मौका दिया है। परी मिश्रा (Pari Mishra) का किरदार निभा कर मुझे बहुत ही मज़ा आया। वे एक अलग ही दुनिया में जीती है। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है।

2. आपको टिकटोक कितना पसंद है ?

अब मुझे टिकटोक बहुत पसंद आ चूका है। मैंने हाल ही में उस पर अपना अकाउंट बनाया है।

3. फिल्म में टिकटोक यूजर बन कर उभरना कितना आसान था ?

मुझे टिकटोक (TikTok)के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। मैंने अपने फोन में सबसे पहले टिकटोक डाऊनलोड किया। मैंने इसके लिए अपनी एक दोस्त की सहायता ली थी। मैंने उनसे ये सब सीखा था।

4. क्या कभी आपने लुक्स को लेकर कमी महसूस की ?

मैंने लुक्स , कलर को लेकर बहुत कुछ फेस करना पड़ा। ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) से पहले एक ऐड ऑडिशन के दौरान मुझे किसी ने कहा था की मैं सुंदर हूँ पर साधारण हूँ। मुझे अजीब लगा पर मैंने हिम्मत नहीं हारी।

5. क्या आयुष्मान खुराना के साथ आगे भी फ़िल्में करने का सोचा है ?

‘बाला’ मेरी और आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की सफल फिल्म साबित हुई है। अभी फिलहाल मैं इसे ही एंज्वाय करना चाहती हूँ।

6. आपकी इतनी कम फ़िल्में क्यों करती है ?

क्यूंकि मैं अच्छा काम करती हूँ।

7. अगर बायोपिक करने का मौका मिला तो किसके लिए करना चाहोगी ?

कल्पना चावला, मधु बाला , इंदिरा गाँधी।

 

देखना ना भूले यामी गौतम का हिंदी रश के साथ फूल इंटरव्यू :