यामी गौतम ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, ऐसा होगा उनका किरदार

यामी गौतम (Yami Gautam) को हमने उरी (Uri) में एक दमदार किरदार निभाते हुए देखा था, ऐसे में जल्द ही बाला (Bala) नाम की फिल्म में हम उन्हें एकदम अलग किरदार में देखेंगे|

यामी गौतम (इंस्टाग्राम)

अभी कुछ समय पहले ही ऐसी खबरें आयीं थी कि बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर (Vicky Doner) के 7 साल बाद दोबारा एक साथ बड़े परदे ओर लौट रहे हैं? जी हाँ! दोनों जल्द ही दिनेश विजान की फिल्म बाला (Bala) में एक साथ बिग स्क्रीन पर नज़र आएंगे| इन दोनों कलाकारों के अलावा भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी मुख्य कलाकारों में से एक होंगी। दुनिया भर के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके पसंदीदा ऐक्टर्स आयुष्मान और यामी इतने लंबे समय के बाद एक बार फिर एक फिल्म में साथ आ रहे हैं। यामी के लिए यह फ़िल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के बाद | उरी इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से है|

फिल्म बाला अभी पिछले हफ्ते ही फ्लोर पर गई है और यामी गौतम (Yami Gautam Photos) भी मुंबई में शूटिंग के लिए टीम में शामिल हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यामी जोकि हाल ही में इस बोर्ड में शामिल हुईं थीं, बाला की कास्ट और क्रू के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं|

यहां देखिये यामी गौतम की ये तस्वीर-

यामी गौतम (हिंदीरश)

सेट से किसी भी चीज के लीक होने से बचने के लिए फिल्म की शूट लोकेशन को सभी की नज़रों से बचा कर रखा गया है। यामी को पिछली बार उरी में खुफिया अधिकारी के रूप में देखा गया था, वे अब लखनऊ की एक सुपरमॉडल की भूमिका में नज़र आएँगी| फिल्म बाला एक ऐसे युवक की कहानी है, जो प्रिमैच्योर गंजेपन की समस्या से परेशान है और इस भूमिका को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Photos) द्वारा निभाया जा रहा है| फिल्म का निर्देशन स्त्री को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक अमर कौशिक कर रहे हैं| बाला को मडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

यहां देखिये यामी से जुड़ा ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।