यामी गौतम की बहन को पैंट ना पहनना पड़ा भारी, रेस्टोरेंट से निकाला बाहर

यामी गौतम की बहन ने नहीं पहनी पैंट तो रेस्टोरेंट से निकाला

यामी गौतम की बहन ने नहीं पहनी पैंट तो रेस्टोरेंट से निकाला

यामी गौतम और उनकी बहन सुरीली के साथ सर्बिया के एक रेस्टोरेंट में गयी हुई थी जहाँ पर उनका अनुभव सही नहीं रहा| छोटी सी बात के लिए उन्हें रेस्टोरेंट से बाहर निकलना पड़ गया| दरअसल यामी अपनी बहन सुरीली के साथ शूटिंग के लिए सर्बिया में गयी हुई हैं जहाँ पर दोनों एक रेस्टोरेंट में गयी हुई थी| इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सुरीली ने पैंट नहीं पहनी थी| इस बात को यामी गौतम ने खुद अपनी इन्स्टा स्टोरी पर शेयर किया था| यहाँ देखिये उनका ये पोस्ट-

यामी गौतम की बहन ने नहीं पहनी पैंट तो रेस्टोरेंट से निकाला

रिपोर्ट्स की माने तो यामी गौतम की पहन ने पैंट नहीं पानी थी इसलिए उन्हें इस रेस्टोरेंट से बाहर निकलना पड़ा| फिल्म की बात करें तो यामी गौतम की बहन सुरीली जल्द ही बैटल ऑफ़ सारागाढ़ी में नज़र आने वाली है|

यामी गौतम ने कई तरह के रोल किए हैं, फिर चाहे बात विक्की डोनर या काबिल की हो या फिर सरकार 3 की। इस एक्ट्रेस ने हमेशा अपने रोल को अच्छी तरह समझा है और इसे अपना बनाया है। अपनी आने वाली फिल्म ‘उरी’ में भी वह इसी तरह से काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ अपने पूरे लुक को भी बदल दिया है। उन्होंने आज सुबह ही इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक को पोस्ट किया। एक्ट्रेस फिलहाल एक स्टाइलिश बॉब के लुक में हैं; पहली बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपने रोल के लिए हेयर कट कराया है।

तीन हेयर स्टाइलिस्ट और फिल्म के डायरेक्टर की टीम ने यह तय किया कि, फिल्म में उनके बाल कैसे दिखेंगे और उसी के अनुसार वीकेंड में हेयर ट्रांसफॉर्मेशन किया गया। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी दिखती हैं और उनके इस नए हेयरडू को फिल्म में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते।

इस बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, “फिल्म के कैरेक्टर के इस खास लुक को लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी। जब आदित्य ने मेरे साथ रोल डिस्कस किया, तो मैं अपने कैरेक्टर को अधिक रियल बनाने का मौका चूकना नहीं चाहती थी। हमने कुछ ट्रायल किए और फिर इसके साथ आगे बढ़े। मुझे अपना लुक काफी पसंद आया और आशा है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।”

फिल्म “उरी” 2016 में उरी में हुए हमलों पर आधारित है। आदित्य धर इस फिल्म के साथ डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं, और फिल्म में विक्की कौशल के ऑपोजिट यामी होंगी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।