Year Ender 2018: ये हैं इस साल की टॉप 10 वेब सीरीज, आपको जरूर देखनी चाहिए

साल 2018 में टीवी सीरियल्स से हटकर दर्शकों के दिलों में वेब सीरीज ने अलग जगह बनाई। कुछ सीरीज ने दर्शकों को फिल्मों सा मारक मजा दिया तो कुछ ने पार्ट-2 के रूप में सस्पेंस बरकरार रखा। तो अब आपको बताते हैं ईयर एंडर के मौके पर इस साल की टॉप 10 वेब सीरीज के बारे में।

  |     |     |     |   Updated 
Year Ender 2018: ये हैं इस साल की टॉप 10 वेब सीरीज, आपको जरूर देखनी चाहिए

‘वेब सीरीज’ यह एक ऐसा नाम है जो साल 2018 में सबसे ज्यादा बार सुना गया। खासकर यंगस्टर्स इस शब्द की ओर से आकर्षित हुए और इसी के बढ़ते ग्राफ का नतीजा थीं सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, अपहरण, रंगबाज, गंदी बात, ये मेरी फैमिली जैसी कई दमदार वेब सीरीज। साल 2018 जाने वाला है तो इस ईयर एंडर 2018 के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल की टॉप 10 वेब सीरीज के बारे में पूरी डिटेल।

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

इस साल नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) ने खूब धमाल मचाया। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), राधिका आप्टे (Radhika Apte), कुब्रा सैत (Kubra Sait) अभिनीत यह वेब सीरीज 6 जुलाई, 2018 को रिलीज हुई थी। सीरीज में कुब्रा सैत (Kubra Sait) थर्ड जेंडर की भूमिका में हैं। यह सीरीज विक्रम चंद्रा के 2006 में आए उपन्यास ‘सैक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। इस थ्रिलर वेब सीरीज को फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था। अगले साल इस हिट सीरीज का दूसरा पार्ट आएगा। फिलहाल इस समय अनुराग नवाजुद्दीन के साथ और विक्रमादित्य सैफ के साथ फिल्माए जाने वाले अंश की शूटिंग कर रहे हैं।

मिर्जापुर (Mirzapur)

अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) पूर्वांचल के व्यापार और राजनीतिक गठजोड़ को दर्शाती एक जबरदस्त कहानी है। करन अंशुमान और पुनीत कृष्णा इस सीरीज के डायरेक्टर हैं। उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। सीरीज में कारोबारी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की भूमिका में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया है तो वहीं कुलभूषण खरबंदा, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रेया पिलगांवकर ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के जेहन में अलग छाप छोड़ी। सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) की तरह सेक्स सीन्स की भरमार, मार-धाड़ और गाली-गलौज से लबरेज मिर्जापुर (Mirzapur) सीरीज अमेजन प्राइम की हिट सीरीजों के टॉप में हैं। दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)

टीवीएफ प्ले और नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family) एक हिट सीरीज है। जैसा कि इसके टाइटल से साफ हो रहा है इसकी कहानी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। 90 के दशक में पैदा हुए लोग इसे देखने के बाद बचपन के दिनों में वापस लौट जाते हैं और कहते हैं, ‘वो भी क्या दिन थे।’ इस सीरीज को देखने पर आप उस दौरान स्कूलों से मिलने वाली दो महीने की गर्मियों की छुट्टियों का अहसास करेंगे। सीरीज में दिखाए गए दृश्यों जैसे- रसना का गिलास, फैंटम वाली मीठी सिगरेट, हमारी और हमारे दोस्तों की बर्थडे पार्टियां..बचपन के उन हसीन दिनों में हमें वापस ले जाने के लिए काफी हैं। अगर आप थोड़ा पारिवारिक टाइप के इंसान हैं तो यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।

रंगबाज (Rangbaaz)

वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 की लेटेस्ट ओरिजिनल सीरीज रंगबाज (Rangbaaz) रिलीज हो चुकी है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ और ‘जीरो’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने रंगबाज (Rangbaaz) से वेब सीरीज प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। इस सीरीज की कहानी 90 के दशक की है जब उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम पर था। गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के जीवन पर बेस्ड इस सीरीज में साकिब सलीम (Saqib Saleem) लीड गैंगस्टर की भूमिका में हैं। श्रीप्रकाश शुक्ला वह गैंगस्टर था जिसने साल 1998 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को 6 करोड़ रुपए में मारने की सुपारी ले ली थी। प्यार, नफरत, हालात और गुंडागर्दी के बीच फिल्माई गई यह कहानी आपको गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के उन पहलुओं को वाकिफ करवाएगी, जिससे शायद आप अभी तक अनजान थे।

अपहरण (Apaharan)

छोटे पर्दे की रानी कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) इस साल टीवी के साथ-साथ वेब सीरीज प्लेटफॉर्म (ALT बालाजी के जरिए) पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज का नाम अपहरण (Apaharan) है। इसमें एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh), माही गिल (Mahie Gill), वरुण बडोला (Varun Badola) और निधि सिंह (Nidhi Singh) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया। रोमांच, थ्रिलर और सेक्स सीन्स से भरपूर इस सीरीज की कहानी एक ऐसे पुलिस अफसर रुद्र श्रीवास्तव (अरुणोदय सिंह) से शुरू होती है, जो भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपनी नौकरी गंवा देता है। खराब होते जा रहे आर्थिक हालात के चलते उसे चोरी करनी पड़ती है। रुद्र की लाइफ तब यू-टर्न लेती है जब एक बिजनेसमैन की पत्नी मधु (माही गिल) उसके साथ मिलकर अपनी सौतेली बेटी के अपहरण का प्लान बनाती है। सीरीज में देसी ह्यूमर का टच देने के लिए गाली-गलौज से भरे जबरदस्त डायलॉग्स दिए गए हैं। सिद्धार्थ सेनगुप्ता इस सीरीज के डायरेक्टर हैं।

ट्रिपल एक्स (XXX)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ALT बालाजी की बेहद बोल्ड वेब सीरीज ट्रिपल एक्स (XXX) ने बवाल मचा दिया था। यह सीरीज बोल्ड सीन्स को लेकर खासा सुर्खियों में रही थी। पूरी सीरीज की कहानी महिलाओं और सेक्स के इर्द-गिर्द घूम रही थी। छोटे पर्दे के अभिनेता और रियलिटी शो होस्ट रित्विक धंजानी (Ritvik Dhanjani) पहली बार किसी वेब सीरीज में इतने बोल्ड सीन देते नजर आए थे। शांतनु माहेश्वरी, अंकित गेरा जैसे कलाकारों ने भी वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को वाकिफ कराया।

View this post on Instagram

Issued in public interest! 😉 #WorldAIDSDay

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji) on

गंदी बात (Gandi Baat)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ALT बालाजी की एक ओर पेशकश गंदी बात (Gandi Baat) वेब सीरीज ने भी समाज की अर्ध मूर्छित विचारधारा को मुख्य धारा में ला खड़ा किया था। लोग इसके बारे में बात कर रहे थे लेकिन इस सीरीज को लेकर उनकी सोच अलग थी। इसमें समाज के उन पहलुओं पर खास फोकस किया गया था जिन पर कोई भी बात नहीं करना चाहता था लेकिन वह लोग दबे मन के तले इस पर चर्चा के झंडे गाड़ चुके होते हैं।

माया 2 (Maya 2)

वेब सीरीज माया 2 (Maya 2) के राइटर जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) थे और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) ने ही इस वेब सीरीज का डायरेक्शन किया था। कहानी दो समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित थी। सस्पेंस थ्रिलर की तरह शूट की गई इस वेब सीरीज में प्रियल गौर और लीना जुमानी ने लिपलॅाक सीन दिया था। बॉलीवुड के कई बड़े फिल्ममेकर्स ने कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) के निर्देशन की सराहना की थी।

द ट्रिप (The Trip)

द ट्रिप (The Trip) वेब सीरीज चार सहेलियों की कहानी पर आधारित थी। इसकी कहानी फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अभय देओल (Abhay Deol) की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Naa Milegi Dobara) स्टाइल में फिल्माई गई थी। सीरीज में जिंदगी की तल्ख सच्चाई को बेहद करीने से फिल्माया गया था। चारों सहेलियां आपस में अपनी जिंदगी के राज एक दूसरे से शेयर करती हैं और कैसे उनकी जिंदगी उन्हें नए-नए रंग दिखाती है, यही सीरीज की कहानी है। इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों काफी पसंद किए गए।

द री यूनियन (The Re-Union)

नोस्टेलजिक फील कराने वाली वेब सीरीज द री यूनियन (The Re-Union) उन लोगों के लिए बेस्ट हो सकती है जो अपने स्कूल के दिन याद कर उन्हीं में खो जाते हैं। जिंदगी में सेटल होने की राह पर चलते हुए जब आपको स्कूल के दिन याद आते हैं तो आपको अपनी क्लास के कई लड़के, अपने दोस्त याद आते होंगे। उनमें से कुछ वह होंगे जो क्लास में दादागिरी करते थे। आपको हंसी-मजाक करने वाला वह लड़का याद आता होगा जो अपने जोक्स से पूरी क्लास को हंसाता था। स्कूल के कुछ स्वीट कपल याद आते होंगे, फिर यादा आता होगा कि अब वह कहां होंगे। इन सभी सवालों का जवाब है वेब सीरीज द री यूनियन (The Re-Union)।

देखें किस तरह रणवीर सिंह ‘पद्मावत’ के लिए बनते थे अलाउद्दीन खिलजी…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply