Year Ender 2022: टूटी किसी की शादी, तो कोई जूझ रहा है बीमारी से; साउथ के इन सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़

Year Ender 2022: ये साल कई फिल्मी सितारों के लिए अच्छा रहा, तो कुछ स्टार्स के लिए ये साथ काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. जहां धनुष ने अपने पिता को खोया, वहीं समांथा अभी तक अपनी बीमारी से लड़ रही हैं. तो चलिए बात करते है उन साउथ के  सितारों कि जिन पर 2022 में टूटा दुखों का पहाड़

Year Ender

Year Ender 2022:  साल 2022 को अब अलविदा कहने का समय चुका है. इस साल को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ये साल कई फिल्मी सितारों के लिए अच्छा रहा, तो कुछ स्टार्स के लिए ये साथ काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. जहां धनुष ने अपने पिता को खोया, वहीं समांथा अभी तक अपनी बीमारी से लड़ रही हैं. तो चलिए बात करते है उन साउथ के  सितारों कि जिन पर 2022 में टूटा दुखों का पहाड़.

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की टूटी शादी

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ के फेमस कपल में से एक हुआ करते थे. इसी साल (Year Ender 2022) दोंनो ने अपना रिश्ता खत्म कर लिए. इस खबर के सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया था. कपल ने करीब 18 साल बाद अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया  है. धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक पोस्ट के जरिए ये खबर लोगों को दी थी. जिसमें लिखा था ‘दोस्त, कपल, माता पिता और एक् दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर 18 साल बिताए. ये सबसे अच्छा सफर था. लेकिन अब हम ऐसी जगह हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का मुद्दा पहुंचा संसद तक, BSP नेहा ने कहा- ‘सनातनी व इस्लाम धर्म इतना कमजोर…’

गंभीर बीमारी से जूझ रही सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु के लिए भी ये साल अच्छा नहीं रहा. एक्ट्रेस इस समय एक दुर्लभ बीमारी का शिकार है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी फैंस को दी थी. इस बीमारी का नाम एक्ट्रेस ने  ‘मायोसाइटिस’ (Myositis) बताया था. जो कि एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. हालांकि ये एक बीमारी नहीं है, बल्कि कई बीमारियों का ग्रुप है. जो धीरे-धीरे शरीर को तोड़ देता है और दुख की बात ये है कि अभी तक इस बीमारी का डॉक्टर्स के पास पुख्ता इलाज नहीं है. वो इस समय विदेश में इसका इलाज करा रही हैं.

पूनम कौर

सामंथा रुथ प्रभु के अलावा साउथ की फेमस एक्ट्रेस पूनम कौर भी एक बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें ‘फाइब्रोमायल्जिया’ नाम की बीमारी है. इस बीमारी में थकान, नींद, याददाश्त और मिजाज बिगड़ती रहता है. साथ ही इस बीमारी से शरीर में दर्द बना रहता है. ऐसे में एक्ट्रेस का ये साल (Year Ender 2022) कुछ अच्छा नहीं रहा है.  यह भी पढ़ें: Anupamaa Written Updates: पति अधिक से सुधरने का एक और मौका मांगेगी पाखी, अनुपमा की महानता देख परेशान होगा अनुज

महेश बाबू

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू के लिए ये साल बहुत बुरा रहा. इस साल की शुरूआत में ही उनके बड़े भाई इस दुनिया से चले गए और उसके बाद उनकी मां ने भी दुनिया से सभी को अलविदा कह दिया. मां के गुजरे का दुख एक्टर भूला ही नहीं पाए थे की उनके पिता कृष्णा भी इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर के लिए ये साल काफी दुख भरा रहा.

विजय देवरकोंडा

इस साल (Year Ender 2022) विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदमा रखा. उन्होंने फिल्म ‘लाइगर’ से इसकी शुरूआत की. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. एक्टर ने इस फिल्म के लिए खूब की थी,  इसके अलावा इस फिल्म की फंडिंग के लिए भी ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. इस फिल्म का पूरा मेहनताना भी एक्टर को नहीं मिल पाया था.

यह भी पढ़ें: HBD Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का जुड़ चुका है कई नामी स्टार्स के साथ नाम, विराट कोहली के साथ था अफेयर

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं