तैमुर अली खान की स्कूल की फ़ीस सुनकर चौंक जायेंगे आप, पढ़ें

तैमुर अली खान की स्कूल फीस है इतनी, जानकर होगी हैरानी

  |     |     |     |   Published 
तैमुर अली खान की स्कूल की फ़ीस सुनकर चौंक जायेंगे आप, पढ़ें
तैमुर अली खान की स्कूल फीस है इतनी, जानकर होगी हैरानी

तैमुर अली खान हाल में ही अब एक नए प्ले स्कूल में गए हुए हैं| जहाँ की फीस जानकर आप हैरान रह जायेंगे| रिपोर्ट्स की माने तो तैमुर की फीस बहुत ही कम है| इतने में तो कोई भी बच्चा स्कूल जा सकता है|

एक वेबसाइट के सोर्स की मानें तो तैमूर के नए स्कूल की फीस केवल 5 हजार रुपये महीना है। तैमुर के अलावा बाकि बच्चे भी इस स्कूल में आकर नयी-नयी चीजें सिखतें है| तैमुर के इस फीस को सुनकर क्या आप भी हुए हैरान?

तैमुर अली खान किसी न किसी वजह से ख़बरों का हिस्सा बना रहता हैं| अभी हाल में ही जहाँ उसके नए हेयरस्टाइल ने सुर्खियाँ बटोरी थी वहीँ अब खुद सैफ अली खान ने बताया है कि तैमुर अली खान बोलना सिख गया हैं और कुछ शब्दों को दोहराता हैं| एक तरफ जहाँ हमने तैमुर के पैदा होने से लेकर उसे अपने पैरों पर चलते हुए देखा हैं वहीँ अब सैफ अली खान ने बताया कि तैमुर अली खान कुछ शब्द बोलने लगा है|

वो सैफ अली खान को अब्बा कहकर बुलाता है और अब बेबी और गम कहना भी सिख गया है| सैफ ने बताया कि जब भी वो किसी को गम खाते हुए देखता है तो वो ज़ोर से गम चिल्लाता है| उसे चाँद देखना पसंद है तो मैं अपने ऑफिस में बैठकर उसे चाँद दिखाता हूँ|

आपको बता दें अभी हाल में ही करीना कपूर खान ने तैमुर के मीडिया में क्लिक होने पर कई बातें कही थी| यही नहीं बल्कि तैमुर अली खान को मीडिया से ना छिपाने के फैसले पर उनका कहना था कि, “ये सब प्लान नहीं था। ऐसा नहीं था कि मैंने ये इसलिए किया, क्योंकि मैं कोई रिबेल (बागी) हूं। इन्फैक्ट, मैं बागी नहीं हूं। मैं हमेशा वह फैसला लेती हूं, जो मैं करना चाहती हूं और जो मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी के लिए सही है।

मैं ऐसे नहीं सोचती हूं कि मुझे ये करना है, क्योंकि यह रिबेलियस है। मीडिया से दूर भागना और कहना कि मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे की फोटो न ली जाए… यह संभव नहीं है। बेशक, मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे की फोटो खींची जाए, लेकिन मैं इसके लिए कुछ कर नहीं सकती। इसीलिए, अपने बच्चे को छिपाने के बजाय मैं कहती हूं कि ओके, ठीक है, लेकिन ऑफकोर्स, मैं इस बात से अपसेट होती हूं कि अभी ज्यादा हो गया है। इतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए। कोई भी माता-पिता ऐसा नहीं चाहता। आखिर, एक जिम्मेदारी भी होती है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply