इरफान खान के निधन से भावुक हुए युवराज सिंह, उन्होंने लिखा मैं इस दर्द को जानता हूं

इरफान खान के निधन से आहत टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपना दुख जताया है। युवराज सिंह खुद भी कभी इस भयानक बीमारी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने कैंसर को मात दी और टीम इंडिया के लिए फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरे।

इरफान खान के निधन से भावुक हुए युवराज सिंह

Irrfan Khan Died: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज कोकिलाबेन अस्पताल में कोलन इन्फेक्शन से निधन हो गया है। अभिनेता की उम्र सिर्फ 54 साल थीं। कल यानी मंगलवार को ही उन्हें कोलोन इंफेक्शन के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। इरफान ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा “जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।”
इरफान खान के निधन से आज पूरा देश शोक मना रहा है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि खेल और राजनीतिक दलों के दिग्गज भी उन्हें अपने-अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इरफान खान के निधन से आहत टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपना दुख जताया है। युवराज सिंह खुद भी कभी इस भयानक बीमारी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने कैंसर को मात दी और टीम इंडिया के लिए फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरे।

युवराज ने लिखा, मैं इस यात्रा को जानता हूं, मैं इस दर्द को जानता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि उन्होंने आखिरी समय तक लड़ाई की होगी। कुछ लोग भाग्शाली होते हैं जो बचने में कामयाब होते हैं और कुछ इतने भाग्यशाली नहीं होते। मुझे पता है कि इरफान खान आप बहुत ही बेहतर जगह पर होंगे। मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

अभिनेता इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनका जन्म राजस्थान के टोंक जिले में एक पठान मुस्लिम ​परिवार में हुआ था। इरफान की मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था। वहीं, उनके पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो गया था। अभिनेता इरफान खान के परिवार में कुल आठ सदस्य हैं।

 यह भी पढ़े: अभिनेता इरफान खान के परिवार में कूल आठ सदस्य हैं, चार दिन पहले ही हुआ था मां का निधन

 

यह भी पढ़े: Irrfan Khan Died: इरफान खान के निधन की ख़बर से सलमान खान भी हुए भावुक, बोले आप हमारे दिलों में हमेशा रहोगे