बॉलीवुड में इस समय खिलाड़ियों की बायोपिक (Biopic) बनाने के ट्रेंड चल रहा है। बॉक्सिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट और हॉकी बॉलीवुड ने इन खेलों के सितारों पर कई फिल्में बनाईं हैं और बनने को तैयार भी हैं। वहीँ अब चर्चा तेज हो गई है कि भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक (Yuvraj Singh Biopic) भी बनाई जाएगी।
फिल्मीं गलियारों में अब खबरें उड़ रही हैं कि भारतीय टीम के धुरंधर आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर भी बायोपिक बन सकती है। अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। वहीं जब इस मामले में युवराज सिंह से सवाल पूछा गया कि उनकी बायोपिक में मुख्य किरदार किस अभिनेता को निभाना चाहिए तो उन्होंने इसका जवाब देने में देरी नहीं की।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
युवराज सिंह ने अपनी बायोपिक में खुद का किरदार निभाने की बात पर कहा कि शायद मैं ही अपना किरदार निभाउंगा, लेकिन उसके बाद बोले, ये तय करना तो फिल्म के निर्देशक का काम है। वहीँ उन्होंने आगे कहा कि अगर किरदार मुझे चुनना पड़े तो मैं सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को इसके लिए पसंद करूँगा। जिन्होंने फिल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाया था। मुझे उन्हें फिल्म में देखकर खुशी होगी।
बता दें फिल्म गली बॉय’ में सिद्धांत चतुर्वेदी ने एमसी शेर के किरदार में शानदार एक्टिंग की थी और उन्हें क्रिकेटर का किरदार नया नहीं है। वह अमेजन प्राइम सीरीज ‘इनसाइड ऐज’ में भी क्रिकेटर का किरदार निभा चुके हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी फिलहाल रानी मुखर्जी के साथ फिल्म बंटी और बबली 2 कर रहे हैं इसी के साथ सिद्धांत दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ भी काम कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल लगता नहीं है कि उनके पास किसी नए प्रोजेक्ट के लिए फिलहाल समय होगा।