‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने बीते रविवार एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बॉलीवुड जगत को छोड़ने का ऐलान किया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग जायरा के इस फैसले से हैरान रह गए। जायरा ने अपनी पोस्ट में साफ किया है कि उन्होंने धार्मिक मान्यताओं की वजह से यह फैसला लिया है। बॉलीवुड छोड़ने के बाद अब जायरा के अपनी आखिरी फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink Movie) का प्रमोशन करने पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द स्काई इज पिंक फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। मेकर्स अगस्त के अंत तक फिल्म का धुआंधार प्रमोशन शुरू करने का प्लान बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने की वजह से उन्होंने फिल्ममेकर्स से गुजारिश की है कि अब उन्हें फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा जाए। फिलहाल मेकर्स अभी इस बारे में विचार कर रहे हैं।
जायरा वसीम के बॉलीवुड को अलविदा कहने का तमाम फिल्मी हस्तियों ने विरोध भी जताया है। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दो फिल्में करने वाले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं, जिसने उन्हें इतना कुछ दिया। बस यही इच्छा है कि वह अच्छे तरीके से यहां से जाएं और अपने विचार अपने तक ही रखें।’
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म दंगल से जायरा वसीम को बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इस फिल्म में जायरा ने रेसलर गीता फोगाट की किशोरावस्था के किरदार को निभाया था। इसके बाद वह आमिर की एक और फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आईं। ‘द स्काई इज पिंक’ उनकी तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में जायरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य किरदारों में हैं।
अनुपम खेर ने क्यों कहा कि ये जायरा वसीम का फैसला हो ही नहीं सकता?
जायरा वसीम के फैसले से नाराज बॉलीवुड, देखिए वीडियो…