बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्मं इंडस्ट्री में एक अलग ही बहस छिड़ गई है। कोई नेपोटिज्म तो कोई डिप्रेशन को लेकर बयान दे रहा है। इस बार अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ज़रीन ने अपना दर्द फैंस के सामने बयां किया है।
जरीन खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा “इस समय मेरे दिमाग में बहुत ढेर सारे ‘क्यों’ आ रहे हैं। इस दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को मरना क्यों पड़ता है? क्यों जीवित रहने पर उनकी सराहना नहीं की जाती ? लोग किसी के मरने के बाद सराहना ही क्यों करते हैं ? क्यों लोगों को किसी के जीवन की परवाह नहीं होती है ? वहीं मरने के बाद उस पर सबके विचार और राय आने शुरू हो जाते हैं। क्यों एक जीनियस व्यक्ति की पहचान मानसिक रूप से बीमार/अस्थिर होने के रूप में की जा रही है।”
इसी के साथ ही जरीन खान ने आगे कहा “क्यों सोशल मीडिया आपकी खुशी और आपके दु:ख की पहचान करने वाला टूल बन गया है। क्यों दुनिया इतनी क्रूर होती जा रही है। क्यों किसी व्यक्ति का निधन एक व्यवसाय या टीआरपी बन के रह गया है। क्यों, क्यों, क्यों, आखिर क्यों।”
ज़रीन खान की यह पोस्ट बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों आई है। ज़रीन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
अक्षय कुमार का मेट्रो-एयरपोर्ट पर डटे रहने वाले CISF जवानों को सलाम, देखें Viral वीडियो