प्रकाश राज के खिलाफ जी स्टूडियो पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट को लेकर विवाद

जी स्टूडियो, प्रकाश राज के खिलाफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा। जिसके बाद हाईकोर्ट ने प्रकाश राज को समन भेजा है। प्रकाश राज ने फिल्म 'तड़का' को डायरेक्ट किया है।

एक पब्लिक रैली के दौरान प्रकाश राज। (साभारः प्रकाश राज ट्वीटर)

प्रकाश राज फिल्म ‘तड़का’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘साल्ट एंड पेपेर’ का रीमेक है। इसमें नाना पाटेकर, श्रेया सरन, अली फजल और तापसी पन्नु मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म बनने से पहले ही विवादों में घिर गई है। प्रकाश राज को कानूनी नोटिस भेजा गया है। सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रकाश राज को समन भेजा है।

दरअसल, यह मलयाली फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘तड़का’ को जी स्टूडियों ने प्रोड्यूस किया है। डायरेक्टर प्रकाश राज के खिलाफ जी स्टूडियो द्वारा संचालित कंपनी एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिनेट ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। जी स्टूडियो ने 25 जनवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट का मामला

जी स्टूडियो का कहना है कि कंपनी और समीर दीक्षित और जतीश वर्मा के बीच एमओयू साइन हुआ था। समीर दीक्षित और जतीश वर्मा मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस में पार्टनर हैं। जी स्टूडियो ने आरोप लगाया कि मूवी मेकर्स मोशन पिक्चर्स में अधिग्रहण और कॉपीराइट का शोषण करने काम करते हैं। डायरेक्टर प्रकाश राज की ड्येट मूवीज के नाम से कंपनी है और जतीश वर्मा उनके ब्रदर इन लॉ हैं। पूरा मामला इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट का है।

जी स्टूडियो ने दिए इतने करोड़ रुपए

जतीश वर्मा और समीर दीक्षित जी स्टूडियो गए और फिल्म बनाने को लेकर बात की, जिसके बाद 10 मार्च 2016 को इस पर एक एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू के मुताबिक जी स्टूडियो ने जतीश वर्मा और समीर दीक्षित को 4,25,00,000 प्लस टैक्स दिया गया। यह एमओयू प्रकाश राज ने साइन नहीं किया और अब जी स्टूडियो का आरोप है कि प्रकाश राज ने जानबूझकर एमओयू पर साइन नहीं किया।

प्रकाश राज ऑफिशियल पार्टनर नहीं

जी स्टूडियो के मुताबिक, कंपनी ने प्रकाश राज, जतीश वर्मा और समीर दीक्षित के बीच हुए समझौते को नहीं दिखाया है। जी स्टूडियो ने कहा कि जतीश वर्मा और समीर दीक्षित ने उस समय नहीं बताया था कि प्रकाश राज ऑफिशियल पार्टनर नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म 2017 में रिलीज होने वाली थी लेकिन  किसी कारणवश देरी हुई और अब 2019 में रिलीज होने वाली है।

जी स्टूडियो की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी

जी स्टूडियो ने दावा किया एमओयू के तहत फिल्म का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट उनके पास है। जी स्टूडियो की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है, जबकि जतीश वर्मा और समीर दीक्षित की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है। एग्रीमेंट के मुताबिक अगर कोई पार्टी अपने राइट बेचने होंगे तो वह आपस में ही एक-दूसरे को बेचेंगे।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

यहां देखिए प्रकाश राज की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।