रितिक रोशन की “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा”, बनी स्पेन के कॉलेज के कोर्स का हिस्सा ,जानिए पूरी खबर!!

साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा मैं रितिक रोशन , कैटरीना कैफ , फरहान अख्तर अभय देओल और काल की कोचलिन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे ।इस फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर थी।

  |     |     |     |   Updated 
रितिक रोशन की “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा”, बनी स्पेन के कॉलेज के कोर्स का हिस्सा ,जानिए पूरी खबर!!

रितिक रोशन की फिल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर थी, और इस फिल्म की कहानी रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा लिखी गई थी। इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था और इसकी कहानी सभी वर्गों के लोगों को बेहद पसंद आई थी।

Zindagi Na Milegi Dobara Turns Nine: How It Fuelled Millennial Wanderlust - SheThePeople TV

ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा है सबकी पसंदीदा फिल्म

इस फिल्म को शहरी लोगों ने खासतौर पर पसंद किया था ,और युवाओं के बीच में खास लोकप्रियता पाई थी। इस फिल्म ने मॉडर्न डे के रिश्तो पर रोशनी डाली थी, जिसमें रोमांटिक और परिवार दोनों शामिल थे। यह फिल्म शहरी ऑडियंस के लिए काफी ज्यादा अपीलिंग थी और लोगों ने इस फिल्म के कैरेक्टर्स और प्लॉट को खुद के साथ जोड़ा भी था।

Buy Zindagi Na Milegi Dobara Online at Low Prices in India | Amazon Music Store - Amazon.in

इस वजह से स्पेन ने उठाया बड़ा कदम

यह फिल्म साल 2011 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ ,फरहान अख्तर, अभय देओल और कल्की कोचलीन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे ।इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्पेन में हुई थी, जिसके बाद फिल्म को स्पेन के मार्केटिंग मैनेजमेंट में एक कोर्स के लिए केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है।

यह मार्केटिंग कोर्स स्पेन को एक प्रोडक्ट के रूप में दर्शाता है और इस बात से रूबरू कराता है कि कैसे इस फिल्म की वजह से स्पेन के टूरिज्म में 65% की वृद्धि हुई है केस स्टडी के मुताबिक फिल्म ने स्पेन के एक ब्रोशर की भूमिका निभाई है और उसने रिलीज के बाद स्पेन के टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया है ।ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा को जिस प्रकार स्पेनिश अधिकारियों द्वारा देखा गया है वह इस बात का एक विशिष्ट उदाहरण है कि कैसे प्रभावी देशों की ब्रांड पोजिशनिंग फिल्मों के भीतर की जानी चाहिए, यह एक ऐसी चीज है जिसमें बिना किसी संदेह के स्पेन को बहुत बिजनेस दिया है।

10 Years of 'Zindagi Na Milegi Dobara': 10 Lesser Known Facts About the Film

ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती की जोड़ी हैं हिट

जोया अख्तर और रीमा कागती की जोड़ी उन जोड़ियों में से एक है ,जो पॉप कल्चर की आवाज कहीं जाती हैं ।और ये दोनो हमेशा ही शहरी दर्शकों को आकर्षित करने वाली कहानियों के साथ आती हैं। इस जोड़ी ने हमेशा ही ऐसा कंटेंट दिया है ,जो ना कि केवल लोगों के लिए संबंधित है परंतु हमारे देश के अर्बन सोसाइटी की एक साफ-साफ तस्वीर भी दर्शाता है। यह जोड़ी हमेशा ही एक से बढ़कर एक यूनिक स्टोरीज लोगों के सामने लेकर आती है ,जिन्हें स्टोरी टेलिंग के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूट किया जाता है ,और वह कहानियां ऑडियंस के लिए एक बड़ी अपील साबित होती हैं।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply