Zoya Akhtar ने पूरा किया Suhana Khan ,Agastya Nanda और Khushi Kapoor की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ का ऊटी शेड्यूल

जानवी कपूर , गौरी खान और श्वेता बच्चन नंदा ने भी ज़ोया अख्तर की अपनी फिल्म के शेड्यूल रेप के अनाउंसमेंट वाली तस्वीर पर किया रिएक्ट।

  |     |     |     |   Updated 
Zoya Akhtar ने पूरा किया Suhana Khan ,Agastya Nanda और Khushi Kapoor की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ का ऊटी शेड्यूल

बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार किड्स सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर ( Khushi Kapoor)और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)  के डेब्यू को स्थापित करने वाली फिल्म द आर्चीज़ हिंदी सिनेमा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा अवेटेड फिल्मों में से एक है । यह फिल्म मशहूर अमेरिकन कॉमिक्स पर आधारित है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा इस फिल्म की निर्देशक भारत की सबसे ज्यादा माने जाने वाली फिल्म निर्माताओं में एक ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar)हैं ।

https://www.instagram.com/p/Ce9K5x9JsWj/?utm_source=ig_web_copy_link

ज़ोया अख्तर(Zoya Akhtar) ने किया शुक्रिया अदा ।

इस फिल्म ने हाल ही में अपने पहले ऊटी शेड्यूल को पूरा किया है, और इसके तुरंत फिल्म की निर्देशक ज़ोया अख्तर(Zoya Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर को घोषित किया । रविवार 19 जून, को अपने इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ते हुए निर्देशक ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और उसके साथ लिखा ‘WRAP’ और उसके नीचे उन्होंने लिखा कि ” यह एक संकेत है #शेड्यूलरैप #थैंक्यूऊटी ।।

ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) हैं एक सफल फिल्म निर्माता

इस फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे सितारों के परिवार वालों ने भी जोया अख्तर (Zoya Akhtar)के इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी खुशी कपूर की बड़ी बहन जानवी कपूर ने वहां पर कमेंट सेक्शन में तीन दिलवाले इमोजी शेयर किए , श्वेता बच्चन नंदा जोकि अगस्त्य नंदा की मां है , उन्होंने भी एक एक ब्लैक हार्ट और एक स्टार वाला इमोजी कमेंट सेक्शन में साझा किया, सुहाना की मां गौरी खान ने भी इस पिक्चर को लाइक किया। “द आर्चीज” जोया अख्तर ( Zoya Akhtar) की बॉलीवुड में पांचवी फुल लेंथ फीचर फिल्म है । इससे पहल आई उनकी फिल्में लक बाय चांस , दिल धड़कने दो जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉय ने सभी दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply