कंगना रनौत के भाई-भतीजावाद के आरोपों पर जोया अख्तर ने कहा- माफ करें, मैं उन्हें समझ नहीं पा रही हूं

जोया अख्तर ने कहा,'मुझे उनके आरोप समझ नहीं आते, मुझे माफ करें।' इससे पहले कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी फिल्म को सपोर्ट किया।

कंगना रनौत और जोया अख्तर। (साभारः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में भाई भतीजावाद का मुद्दा उठाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड स्टार उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ को इग्नोर कर रहे हैं। फिल्म ‘गल्ली बॉय’ की डायरेक्टर जोया अख्तर ने कहा कि वह कंगना रनौत के आरोपों को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग उनके काम की सराहना करते हैं।

जोया अख्तर ने कहा,’मुझे उनके आरोप समझ नहीं आते, मुझे माफ करें।’ इससे पहले कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी फिल्म को सपोर्ट किया। जबकि उन्होंने ‘राजी’ जैसी फिल्मों को लेकर उनकी तारीफ की थी। बाद में उन्होंने कहा कि वह आलिया भट्ट के पास गई थीं और उनसे पूछा था कि मणिकर्णिका के बारे में क्या सोचती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसने पूरे देश में अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन बॉलीवुड इस पर खामोश है।

भाई-भतीजावाद बरकरार

हाल ही में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु स्टारर फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो शाहरुख खान सहित कई लोगों ने इसका प्रमोशन किया। इस  पर कंगना रनौत ने कहा कि  ये स्टार आपस में एक-दूसरे के  फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर, फर्स्ट लुक, सॉन्ग और इवेंट प्रमोट करते हैं, लेकिन  कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के दौरान इंडस्ट्री के लोगों ने कुछ नहीं कहा। किसी ने कहीं भी कोई पॉजिटिव बयान नहीं दिया और न ही फिल्म को लेकर कोई बात कही।

मणिकर्णिका का सफल

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म  ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में बरकार है। कंगना रनौत फिल्म की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस दौरान उन्होंने डायरेक्टर कृष के साथ हुए विवादों पर भी बयान दिए। वहीं, जोया अख्तर वैलंटाइंस डे पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘गल्ली बॉय’ के प्रमोशन में लगी हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि केचलीन मुख्य भूमिका में हैं।हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान खूब सराहा गया।

यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो…

यहां देखिए जोया अख्तर की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।