कंगना रनौत के लिए कैसा रहा साल 2019, कभी कंट्रोवर्सी तो कभी बधाइयों के सिलसिले, स्पेशल रिपोर्ट

कंगना रनौत की तस्वीर (फोटो:विरल भय्यानी)

कंगना रनौत एक अच्छी अभिनेत्री है इसमें कोई शक नहीं है। कंगना अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची है। लेकिन कुछ जगह वह मुफत हो जाती है और जिसके वजह से वह कंट्रोवर्सी में आ जाती है। हर साल की तरह इस साल भी कंट्रोवर्सी से घिरी हुई थी। कभी जौर्नालिस्ट पर इलज़ाम लगाया को कभी बायोपिक बनाने की बात की तो कभी पॉपुलर डायरेक्टर की फिल्म करने से मना कर दिया। इन सभी चींजो से काफी सुर्खियां बटौरी है कंगना ने। तो चलिए एक नज़र डालते हिअ जिससे उन्होंने केस हेडलाइन्स बनाई और साथ ही इंटरनेट पर छा गई।

कंगना रनोट और राजकुमार राव स्टारर 'जजमेंटल है क्या' का पहला गीत द वखरा सॉन्ग लांच के वक़्त विवाद की स्थिति बन गई थी। जब कंगना मीडिया से बातचीत कर रही थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन राव नाम के पत्रकार ने जैसे ही अपना नाम बताया, कंगना रनोट उस पर भड़क उठीं और उसपर बदनामी करने के झूठे इलज़ाम भी लगाया था। कंगना रनौत माफ़ी ना मांग ने पर एंटरटेनमेंट जौर्नालिस्ट गिल्ड ने इसका विरोध किया था और इसका समर्थन प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने भी किया था।

कंगना रनौत ने अनुराग बासु फिल्म को मना कर दिया था क्योंकि उसे अपनी आने वाले फिल्म पर ध्यान केंद्रित करना था।

मणिकर्णिका में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद, कंगना ने बायोपिक डायरेक्ट करने की बात की थी। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि "मैं आस पास के लोगों से बेहद खुश हूँ क्योंकि उन्होंने मुझे किसी भी तरह जज नहीं किया बल्कि जैसे हूँ वैसे ही स्वीकारा है, मैं यहां किसीका नाम नहीं लुंगी। यह मेरी ज़िन्दगी के जुडी हुई होगी।"

कंगना ने ऋतिक रोशन के खिलाफ कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री उनके साथ काम नहीं करती है। दोनों में काफी कोल्ड वॉर भी हुआ, जब से ऋतिक ने 2016 में 'सिली एक्स' का ट्वीट ट्विटर पर पोस्ट किया था।

कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक "थलेवि' में नज़र आयेंगी। कुछ दिन पहले इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आया था जिसके लिए फैंस ने कंगना के थलेवि लुक को पसंद किया था।

एक दिल्ली के कॉन्क्लेव में कंगना ने कहा था की बॉलीवुड "क्लासिस्ट" है। कंगना ने कहा कि मेरे करियर ऐसा दौर भी आया था जब मुझे करो या मारो परिस्थिति में डाल दिया था। "हम सभी जानते है, इंडस्ट्री क्लासिस्ट है और बाकी सब सोसाइटी पर निर्भर हैं। यह कुछ लोगों के लिए ही यह इंडस्ट्री काम करता है। अगर आप उनको चैलेंज करते हो तो वह आपको विरोध करेंगे।