Karwa Chauth 2022: ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नियों के लिए करवाचौथ का व्रत, जानिए इस लिस्ट में किस-किस का है नाम

13 अक्टूबर को दुनियाभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्यौहार मनाया जा रहा है. आम तौर पर इस दिन पत्नियां दिन भर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन ऐसे भी कई मेल सेलेब्स हैं जो इस दिन पत्नी के साथ यह व्रत रख कर उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करते हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्म, टीवी के ऐसे ही 8 सेलेब्स के बारे में जो अपनी पत्नियों के लिए रखते हैं व्रत.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2017 में विराट कोहली से शादी की थी. हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं अनुष्का. वहीं इसमें विराट भी उनका साथ देते हैं. विराट भी करवा चौथ का व्रत करते हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से शिल्पा शेट्टी लगातार करवा चौथ का व्रत रखती आ रही हैं. इतना ही नहीं राज कुंद्रा भी तभी से शिल्पा शेट्टी के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहे हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है. ये कपल 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधा था. ऐश्वर्या हर साल अभिषेक के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक उनका पूरा साथ देते हुए हर साल व्रत करते हैं.

2008 में ताहिरा कश्यप से आयुष्मान खुराना ने शादी की थी. वो दिन था और आज का दिन है एक्टर भी अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं.

टीवी जगत की सबसे प्यारी जोड़ी जय भानुशाली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस माही विज एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. 2014 में जय भानुशाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे अपनी पत्नी को स्पेशल महसूस कराने के लिए करवा चौथ का व्रत करते हैं.

अभिनेता प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी भी एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है.

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.