लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद संसद पहुंचे ये बड़े सितारें, गौतम गंभीर-सनी देओल का दिखा कुछ ऐसा अंदाज

एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और हेमा मालिनी (Hema Malini) एक साथ संसद में नजर आएं थे। दोनों ही कलाकार हमेशा अपने रिश्तों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन इस बार वो किसी और वजह से सुर्खियां में आएं हैं।

पहली बार संसद पहुंचे गौतम गंभीर- सनी देओल ( फोटो साभार- एपीएच इमेज)

लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) के परिणामों में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी (BJP) की शनिवार को संसद सेट्रल हॉल में बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए सनी देओल (Sunny Deol),किरण खेर (Kirron Kher)समेत कई सितारे पहुंचे।

एक्टर सनी देओल और हेमा मालिनी एक साथ संसद में नजर आएं थे। दोनों ही कलाकार हमेशा अपने रिश्तों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन इस बार वो किसी और वजह से सुर्खियां में आएं हैं।

एक्टर सनी देओल ने जब पहली बार चुनाव लड़ा और वो अपनी जात से काफी खुश हुए। इसके साथ ही जब वह बैठक में पहुंचे तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

वहीं, दूसरी बार मथुरा से बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस हेमा मालिनी संसद पहुंची थी।

एक्ट्रेस ने दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बैठक में शामिल होने के दौरान एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि मेरे काम और पीएम नरेंद्र मोदी के चलते ही जीत मिल पाई है।

इतना ही नहीं भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर रवि किशन भी संसद में होने वाली बैठक में पहुंचे थे। एक्टर गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए थे, जहां से उन्होंने शानदार जीत हासिल की।

इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थी। एक्ट्र्रेस चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से खड़ी थी, जहां से उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई।

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज हंस ने बेहद ही शानदार जीत हासिक की थी, जिसके बाद वो पहली बार सांसद बन संसद पहुंचे थे।

कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराकर गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्‍ली से जीत हासिल की। इसके बाद ही गौतम गंभीर पहली बार सांसद बन बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी संसद में हुई बैठक में पहुंचे थे। जहां पीएम मोदी का स्वागत अमित शाह करते हुए नजर आएं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।