Cannes 2019: ऐश्वर्या राय बच्चन मीम विवाद के बीच इस अंदाज में लौटी भारत, तस्वीरों में दिखी बेटी संग बॉन्डिंग
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के बाद अपने खिलाफ चल रहे मीम विवाद के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जब वापस भारत लौटी तो उनके चेहरे पर एक भी शिंकज या फिर परेशानी नहीं नजर आईं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 2019 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिर से भारत लौट आई हैं।
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन उस वक्त मुंबई लौटी जब उनको लेकर एक्टर विवेक ओबरॉय द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा है।
अपने खिलाफ चल रहे मीम विवाद के बाद भी ऐश्वर्या राय बच्चन जब वापस भारत लौटी तो उनके चेहरे पर एक भी शिंकज या फिर परेशानी नहीं नजर आईं।
इतना ही नहीं मीम विवाद जिस वक्त सुर्खियां में छाया, उस वक्त भी अपने चेहरे पर बिना किसी परेशानी को लाए ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट जलवा बिखेरती हुईं नजर आईं।
मीम विवाद को लेकर फिलहाल ऐश्वर्या राय बच्चन का फिलहाल किसी भी तरह का कोई भी बयान या प्रतिक्रिया नहीं आईं है। उनके चेहरे से ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता।
ऐश्वर्या राय बच्चन जब कान्स फिल्म फेस्टिवल से भारत वापस लौटी तो उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनके साथ उनकी प्यारी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं।
ऐश्वर्या राय बच्चन इस मौके पर नजर आईं ब्लैक जींस और टॉप में।इसे उन्होंने ब्लैक शूज और ब्लैक कोट से पेयर कर काफी स्टाइलिस लुक दिया था।
इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने पिंक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही प्यारा सा हेयर बैंड भी लगाया हुआ है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही दिन अलग -अलग ड्रेस में नजर आईं। पहले दिन तो उन्होंने गोल्डन कलर का फिश कट गाउन पहना हुआ था। तो वहीं, दूसरे दिन उन्होंने व्हाइट गाउन पहना हुआ था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के वक्त ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन को भी इस इवेंट में लेकर पहुंची थी। जहां मां- बेटी की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। इससे पहले भी एक्ट्रेस अपनी बेटी को कई इवेंट पर लेकर जा चुकी हैं।
दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।