Aishwarya Rai Cannes 2019 Photos: कान्स में हर साल जुदा रहा है ऐश्वर्या राय का अंदाज, देखिए खास 25 तस्वीरें

'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019' (Aishwarya Rai Cannes Film Festival 2019) का आगाज हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस फिल्म फेस्टिवल (Aishwarya Rai Cannes 2019) के लिए खास तैयारियां की हैं।

सिनेमा जगत के सबसे बड़े इवेंट्स में गिने जाने वाले 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019' (Cannes Film Festival 2019) की शुरूआत 14 मई से हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Cannes 2019) रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी।

वैसे तो 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में दुनियाभर की हसीनाएं शिरकत करती हैं, लेकिन सभी को भारतीय अभिनेत्रियों का खास इंतजार रहता है और जब बात पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Photos Cannes 2019) की हो तो यह इंतजार और भी खास हो जाता है।

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (Aishwarya Rai Cannes Film Festival) में डेब्यू किया था।

2002 में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ रेड कारपेट पर वॉक की थी।

उस साल उन्होंने मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा तैयार की गई खास साड़ी पहनकर रेड कारपेट पर एंट्री की थी। 'कान्स' में ऐश्वर्या के साड़ी लुक को काफी सराहा गया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 से लेकर 2004 तक 'कान्स' में नीता लुल्ला के डिजाइनर आउटफिट्स पहनकर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता।

ऐश्वर्या राय पिछले 17 साल से 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' का हिस्सा बनतीं आ रही हैं। हर बार वह अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को हैरान कर देती हैं।

यह भी कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय के फैंस हर साल उनके 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के आउटफिट और उनके लुक्स को निहारने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की थी। उस साल अभिषेक भी ऐश्वर्या के साथ 'कान्स' में नजर आए थे।

अभिषेक बच्चन साल 2008 में भी ऐश्वर्या राय के साथ 'कान्स' के रेड कारपेट पर दिखे थे। इस बार अभिनेत्री की सास जया बच्चन भी उनके साथ थीं।

ऐश्वर्या राय 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के लिए हर साल अलग-अलग फैशन डिजाइनर्स और ब्रांड्स के आउटफिट्स पहनती हैं।

इस इवेंट के लिए गुची, अरमानी, एली साब, रैल्फ एंड रूसो, रॉबर्ट कव्वाली, सब्यसाची, लान्विन, अबु जानी और संदीप खोसला जैसे मशहूर फैशन डिजाइनर्स और ब्रांड्स के आउटफिट ऐश्वर्या राय की पहली पसंद होते हैं।

नवंबर 2011 में ऐश्वर्या राय ने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। उसके अगले साल होने वाले 'कान्स' में उनके लुक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

उस साल ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर साड़ी और उसके ऊपर हेवी वर्क वाली एम्ब्रॉयडेड जैकेट पहनकर सबको चौंकाते हुए विदेशी धरती पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखलाई। अबु जानी और संदीप खोसला ने इस आउटफिट को तैयार किया था।

आराध्या बच्चन के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय का वजन जरूर थोड़ा बढ़ा था, लेकिन उनके आउटफिट और उनकी खूबसूरती के आगे सारे कयास गलत साबित हुए।

साल 2013 में 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में 'गुची' ब्रांड के टरक्वाइस ब्लू कलर का गाउन पहनकर जब ऐश्वर्या राय रेड कारपेट पर पहुंचीं तो हर किसी की नजर उनसे हटने का नाम नहीं ले रही थी।

ऐसा नहीं है कि हर बार 'कान्स' में ऐश्वर्या राय के लुक्स को सराहा ही गया हो, कई बार वह अपने आउटफिट और मेकअप को लेकर ट्रोल भी हुई हैं।

फ्लोरल गाउन में पर्पल लिपस्टिक के साथ जब ऐश्वर्या रेड कारपेट पर उतरीं तो सोशल मीडिया पर उनको काफी नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा।

साल 2018 के 'कान्स' में ऐश्वर्या ने जब लॉन्ग ट्रेंच गाउन पहनकर रेड कारपेट पर वॉक की, तो भी उस ड्रेस को लेकर उनका काफी मजाक उड़ाया गया।

ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लिहाजा उन्होंने ट्रोलर्स के कमेंट्स की कोई खास परवाह नहीं की।

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। 45 साल की ऐश्वर्या उम्र को मात देते हुए आज भी खूबसूरती के मामले में कई अभिनेत्रियों से कोसों आगे हैं।

ऐश्वर्या राय को साल 1994 में मिस वर्ल्ड चुना गया था। उन्होंने साल 1997 में मणि रत्नम की फिल्म 'इरूवर' से भारतीय सिनेमा में कदम रखे थे।

1997 में ही ऐश्वर्या राय ने 'और प्यार हो गया' फिल्म से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल नजर आए थे।

ऐश्वर्या राय अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। ऐश्वर्या आखिरी बार 'फन्ने खां' फिल्म में नजर आई थीं। इस साल वह पति अभिषेक बच्चन के साथ 'गुलाब जामुन' फिल्म में दिखेंगी।

फिलहाल 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019' की बात करें तो इस साल ऐश्वर्या राय के अलावा रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, सोनम कपूर, डायना पेंटी, मल्लिका शेरावत, हिना खान और हुमा कुरैशी भी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती नजर आएंगी। (फोटो क्रेडिट- गेटी इमेज)

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।