लोकसभा चुनाव 2019: अजय देवगन-काजोल और आमिर खान-किरण राव ने डाला वोट, देखिए पोलिंग बूथ के बाहर की तस्वीरें
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है। मुंबई की तमाम सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है। अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ वोट डालने पहुंचे।
आज लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। मुंबई की कई सीटों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। मायानगरी की बात हो और बॉलीवुड सितारे वोट डालने से पीछे रह जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है।
आज सुबह से तमाम फिल्मी सितारे पोलिंग बूथ पर लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं। अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ वोट डालने पहुंचे।
अजय देवगन और काजोल के साथ उनके बेटे युग देवगन भी दिखे, हालांकि उनकी बेटी न्यासा देवगन उनके साथ नहीं दिखीं।
अजय देवगन और काजोल दोनों ने ही काले रंग के कपड़े पहने थे। वहीं उनके बेटे युग देवगन ब्लू चेक शर्ट में दिखे।
वोट डालने के बाद अजय देवगन ने मीडिया से बातचीत की और अपने उंगली पर लगी स्याही के साथ कुछ इस अंदाज में पोज देते नजर आए।
कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कई फिल्मी सितारों को ट्विटर पर टैग करते हुए फैंस से वोट डालने की अपील की थी। बॉलीवुड सेलेब्स की उस लिस्ट में अजय देवगन का भी नाम था।
इसके बाद से अजय देवगन ट्विटर पर पीएम मोदी की इस अपील पर अपने फैंस से वोट डालने की अपील कर रहे थे।
दूसरी ओर बॉलीवड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपनी पत्नी किरण राव के साथ वोट डालने पहुंचे।
पोलिंग बूथ के बाहर आमिर ने कई फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। आमिर ने मीडिया से बातचीत करते हुए युवाओं से वोट डालने की अपील की।
आमिर खान ने ब्राउन टी-शर्ट और ब्लैक लोअर पहना था, वहीं किरण राव व्हाइट आउटफिट में नजर आईं।
वोट डालने के बाद आमिर खान और किरण राव अपनी उंगलियों पर लगी स्याही मीडिया को दिखाते हुए कुछ इस अंदाज में नजर आए।
राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।