आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी में पूर्व पीएम समेत देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत, देखें तस्वीरें

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी हो चुकी है। आकाश-श्लोका की शादी में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, टाटा समूह के मालिक रतन टाटा से लेकर देश और दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी हो चुकी है। मुंबई के 'जियो वर्ल्ड सेंटर' में धूमधाम से उनकी शादी हुई।

आकाश और श्लोका की शादी में देश और दुनिया की हर क्षेत्र से जुड़ी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा भी नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए विवाह समारोह में पहुंचे थे।

एच.डी. देवगौड़ा देश के 11वें प्रधानमंत्री थे। जनता दल (सेक्यूलर) के वरिष्ठ नेता देवगौड़ा कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री भी थे। वर्तमान में उनके सुपुत्र एच.डी. कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं।

टाटा समूह के मालिक रतन टाटा भी आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया।

रतन टाटा को कम ही मौकों पर इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए देखा गया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर पहुंच तस्वीरें भी खिंचवाईं।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी अपनी पत्नी अंजलि पिचाई के साथ आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे थे।

गूगल के मुखिया सुंदर पिचाई ग्रे मिक्स्ड कलर की शेरवानी पहने हुए थे और उनकी पत्नी अंजलि ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। मीडिया के कैमरों के सामने कुछ इस अंदाज में सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई पोज देते नजर आए।

स्टील के क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी और आर्सेलर मित्तल के सीईओ लक्ष्मी मित्तल भी आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे थे। उन्होंने अपनी पत्नी ऊषा मित्तल के साथ शादी में शिरकत की।

आकाश और श्लोका की शादी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल अपनी पत्नी प्रोमिला सिब्बल के साथ पहुंचे थे।

भारत के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी आकाश और श्लोका की शादी में पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद कुछ मेहमान उनके साथ सेल्फी लेने की चाह में उनके इर्द-गिर्द घूमते रहे।

रजनीकांत लाइट क्रीम कलर के कुर्ते-पायजामा में भी काफी अच्छे दिख रहे थे। मीडिया सेंटर पहुंच उन्होंने कुछ इस अंदाज में पोज दिया।

इसी साल 11 फरवरी को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अभिनेता और कारोबारी विशागन वनांगामुडी से शादी की। उनकी शादी में फिल्म और राजनीति जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी।

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।