Amitabh Bachchan and Jaya Wedding Anniversary: अमिताभ और जया की शादी को हुए 47 साल, देखें Unseen तस्वीरें

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी पूरे 47 साल हो गए है। उनकी शादी 3 जून, 1973 में हुई थी। वो कहते हैं 'चट मंगनी और पट बियां'। कुछ ऐसे ही हुई थी इनकी शादी। अमिताभ बच्चन ने शादी की तस्वीर शेयर कर बता रहे हैं कि हम सब ने डिसाइड किया था जब जंजीर सुपरहिट होगी तो हम...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी पूरे 47 साल हो गए है। उनकी शादी 3 जून, 1973 में हुई थी। वो कहते हैं 'चट मंगनी और पट बियां'। कुछ ऐसे ही हुई थी इनकी शादी। अमिताभ बच्चन ने शादी की तस्वीर शेयर कर बता रहे हैं कि हम सब ने डिसाइड किया था जब जंजीर सुपरहिट होगी तो हम और दोस्त पहली बार लंदन घूमने जाएंगे। मेरे पिताजी ने मुझे पूछा किसीके साथ जा रहे हो? जब मैंने बताया किसके साथ जा रहा हूं, जाने से पहले उनसे शादी कर लो... या फिर तुम मत जाओ... तो... मैंने उनकी सुन ली!!

एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan) ने अपनी शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा ब्लॉग पर लिखते हुए लोगों को बताया कि वह एक्ट्रेस जया बच्चन से फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे, जो कई फिल्म में उनकी को- स्टार्स रह चुकीं हैं। साथ ही कैसे दोनों ने फिल्म जंजीर के रिलीज होने के महज 1 महीने बाद ही शादी कर ली थी।

यह तस्वीर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वे अपने माता-पिता शादी की सालगिरह शुभकामनाएं दे रहे है। उन्होंने लिखा है 'हैप्पी एनिवर्सरी मां एंड पा, लव यू!

यह तस्वीर 15 अगस्त 1975 की है, जब अमिताभ और जया शोले की प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें, मशहूर फिल्म ‘शोले’ के समय जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं। उनके गर्भ में उनकी बेटी श्वेता बच्चन पल रही थीं।

जया बच्चन और अमिताभ की जोड़ी लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। दोनों ही बॉलीवुड में सफल रहे है। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

फिल्म का एक डायलॉग, ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘अभिमान’, ‘कोरा कागज’, ‘उपहार’, ‘नौकर’, ‘शोले’, ‘पिया का घर’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’, ‘कोशिश’, ‘शोर’, ‘चुपके चुपके’, ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम‘, ‘कल हो ना हो’ जैसी शानदार फिल्मों से सजाया है।