Zanjeer: जंजीर ने दी थी अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब, फिल्म को हुए 47 साल पूरे
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर जंजीर (Zanjeer) 47 साल पहले आज ही के दिन रिलीज़ थी। इस फिल्म ने अमिताभ को 'एंग्री यंग मैन' (Angry Young Man) का खिताब दिलाया था। इस फिल्म में अमिताभ का एंग्री लुक के वजह से लाखों दर्शाकों के दिल में घर बना लिया था।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर जंजीर (Zanjeer) 47 साल पहले आज ही के दिन रिलीज़ थी। इस फिल्म ने अमिताभ को 'एंग्री यंग मैन' (Angry Young Man) का खिताब दिलाया था। इस फिल्म में अमिताभ का एंग्री लुक के वजह से लाखों दर्शाकों के दिल में घर बना लिया था।
आपको बता दें, अमिताभ ने इंस्पेक्टर विजय के किरदार में नजर आये थे, वो ऐसे युवा पुलिस अधिकारी थे जो हर समय गुस्सा में रहते थे। इस फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार जाया बच्चन से निभाया था। जंजीर इन दोनों की दूसरी फिल्म थी।
यूं तो अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया ओर काफी एक्टिव रहते है, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे और भी एक्टिव हो गए है। जंजीर फिल्म का पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 47 years of ZANJEER .."
इस तस्वीर पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने वॉव कमेंट में लिखा है। वहीं उनके फैंस ने भी लाइक्स और कमेंट की बरसात की है। कुछ लिखते है, सबसे अच्छी मूवी। तो कोई लिखता है, 'आपका सबसे अच्छा परफॉरमेंस इस फिल्म में रहा है। इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट का सिलसिला अभी भी जारी है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने अपने बलबूते पर अपनी स्थान बनाई है। जंजीर फिल्म 1973 में रिलीज़ हुई थी। बता दें, अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था और उसके बाद से ही उनके खाते में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं थी। साल 1971 में आई 'आनंद' में अमिताभ और राजेश खन्ना ने अहम् भूमिका निभाई।
उसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा, फिल्म शोले, मर्द, कुली, सिलसिला, दीवार, शहंशा, अमर अकबर अन्थोनी में अपनी भूमिका से आज भी बॉलीवुड में राज कर रहे है।