देवी मां के दर्शन के लिए जया बच्चन संग पहुंचे बिगबी, भक्ति में डूबे दिखे काजोल और रानी मुखर्जी, देखें तस्वीरें
नवरात्रि (Navratri 2019) की आज आखिरी दिन है। आज महानवमी है। घरों और पंडालों में आज मां दुर्गा का आखिरी दिन है। कल मां की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। मां के जाने से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल, रानी मुखर्जी\ नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में मां के दर्शन करने पहुंचे।
नवरात्रि के मौके पर पूरे देश में मां की भक्ति में डूबा हुआ है। बॉलीवुड में नवरात्रों को लेकर काफी क्रेज है। इस मौके पर फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी और उनके कजिन शरबानी मुखर्जी ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया। (फोटोः विरल भैय्यानी)
देब मुखर्जी के इस आयोजन के तहत दुर्गा पंडाल लगाया गया, जिसमें मां दुर्गा की सुंदर प्रतिमा को सजाया गया था। नवरात्रों के दौरान बॉलीवुड सितारें सहित कई लोगों ने इस पंडाल में आकर मां के दर्शन किए।
नवरात्रि के आठवें दिन यानी दुर्गा अष्टमी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन संग इस पंडाल में पहुंचे। दोनों ने साथ में मिल कर मां दुर्गा की अराधना की और आशीर्वाद लिया।
इस दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ट्रेडिशन आउटफिट में पहुंचे हुए थे। अमिताभ बच्चन ने सफेद रंग कुर्ता पयजामा जबकि जया बच्चन ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिस पर महरून रंग बॉर्डर बना हुआ था।
देब मुखर्जी के इस दुर्गा पंडाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने बेटे युग के साथ पहुंची। इस दौरान दोनों काफी खुश दिखाई दिए। काजोल ने मस्टर्ड यलो कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
दुर्गा पंडाल में डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, रानी मुखर्जी और पूनम ढिल्लों फोटो के लिए पोज देते हुए। इस दौरान रानी मुखर्जी और काजोल काफी खुश नजर आ रही है। सभी ट्रेडिनशल आउटफिट पहने हुए थे।
दुर्गा पंडाल में रानी मुखर्जी ने फिल्म कुछ-कुछ होता है में को-एक्ट्रेस रही काजोल के साथ भी कई पॉज दिए। ट्रेडिशनल लुक में दोनों काफी खूबसूरत लग रही थीं। रानी चटर्जी ने ओरेंज कल की साड़ी पहनी हुई थी और गले में एक लंबा हार डाला हुआ था।
आपको बता दें कि रानी चटर्जी और काजोल करीबी रिलेटिव भी हैं। दोनों की फिल्म कुछ-कुछ होता है सुपरहिट साबित हुई थी, जिसे आज तक लोग कापी पसंद करते हैं। फिल्म एक लव ट्राएंगल थी। रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मरदानी 2 है, जिसका टीजर भी आउट हो चुका है।
अमिताभ बच्चन देब मुखर्जी से गले मिलते हुए। अमिताभ बच्चन और देब मुखर्जी करीबी दोस्त हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। अमिताभ बच्चन ने पंडाल में आए लोगों से मुलाकात भी की और काफी लंबा वक्त यहा बिताया।
दुर्गा पंडाल में अमितभा बच्चन, जया बच्चन, काजोल , देब मुखर्जी और अयान मुखर्जी किसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए। देब मुखर्जी ने दुर्गा पंडाल को काफी खूबसूरती से सजाया हुआ था। यह पंडाल काफी भव्य और मनमोहक है।
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।