PHOTOS: जन्मदिन पर अंकिता लोखंडे ने काटा झलकारी बाई का केक, कंगना रनौत के साथ कुछ यूं मनाया बर्थडे बैश

फिल्म मणिकर्णिका (Manikarnika) का ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के दिन टीवी की बहु रह चुकी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का जन्मदिन था। जहां फिल्म के ट्रेलर में कंगना बेहद ही शानदार तरीके से एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं वहीं अंकिता लोखंडे भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हुई दिखाई दी है।

अंकिता का जन्म 19 दिसम्बर 1984 को को मध्यप्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। अंकिता के पिता शशिकान्त लोखंडे पेशे से बैंकर और मां वन्दना पंडीस पेशे से टीचर हैं।

अंकिता के दो छोटे भाई-बहन है, सूरज लोखंडे और ज्योति लोखंडे। अंकिता बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन थी।

2005 में स्नातक करने के बाद अंकिता का एक्टिंग का कीड़ा उन्हें इंदौर से मुंबई खींच लाया। कॉलेज के समय अंकिता राज्य स्तरीय की बैडमिन्टन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका की टीम के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उनके केक में फिल्म में उनके किरदार झलकारी बाई की तस्वीर छपी थी।

फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) झलकारी बाई का किरदार इस फिल्म में निभा रही हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। वहीं भले ही ट्रेलर में अंकिता की की थोड़ी सी झलक देखने को मिली हो लेकिन उनकी आंखों में एक्टिंग का जूनून बेहतरीन तरीके से दिखा है।

मणिकर्णिका के ट्रेलर में पहले तो अंकिता लोखंडे हंसती हुई नजर आ रही है। इसके बाद देश की ब्रिटिश सिपहियों द्वारा की गई हालत पर वो गुस्से से लाल होती हुई नजर आती है।

वहीं, ट्रेलर की अगली झलक में मणिकर्णिका का साथ देते हुए अंकिता लोखंडे बेहद ही दमदार लुक के साथ चलती हुई नजर आ रही हैं। झांसी की रानी के जीवन पर बनी इस कहानी में कंगना ही रानी लक्ष्मीबाई यानि मणिकर्णिका का रोल निभा रहीं हैं।

ट्रेलर लॉन्चिंग के समय अंकिता लोखंडे ने कहा, मैं इस चीज को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी हूं। मैं इसके लिए कमल सर और कंगना दोनों का शुक्रिया करना चाहूंगी।

मुझे इस फिल्म में जो कुछ भी करने को मिला मैंने उसमें अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की इसमें कंगना ने मेरी काफी मदद की।’ मार्णिकर्णिका फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2019 को सभी सिनेमाघरों पर आने वाली है।

इस फिल्म में उनका साथ अंकिता लोखंडे दे रही हैं। ट्रेलर लॉन्चिंग के समय में अंकिता ने व्हाइट कलर और गोल्ड बोर्ड वाली साड़ी पहनी हुई हैं।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।