16 की उम्र में ही 18 की तरह बोल्ड और सेक्सी दिखने लगी थी हंसिका मोटवानी, जल्दी जवान होने के लेती थी इंजेक्शन

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. फिलहाल वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने छोटी उम्र में ही बॉलीवुड की कई फिल्में और टीवी सीरियल्स किए हैं. हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वर्ष 2000 में टीवी शो 'शाका लागा बूम बूम' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद उन्होंने 'किसी देश में निकला होगा चांद' और 'कभी सास भी बहू थी' जैसे सीरियल्स में भी काम किया. 10 साल की उम्र तक हंसिका मोटवानी ने टीवी धारावाहिक में काम किया हैं. जिससे उन्होंने लोगों के दिलो में अपने लिए एक खास जगह बनाई है.

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हंसिका (Hansika Motwani) को काफी पसंद किया गया. फिर अचानक से हंसिका पर्दे से गायब हो गई और 4 साल बाद हंसिका को देखा गया हैं और चाइल्ड आर्टिस्ट से सीधे वो लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आईं.

हंसिका मोटवानी ने साल 2007 में आई फिल्म 'आपका सुरूर' में लीड किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने से 18 साल बड़े अभिनेता हिमेश रेशमिया के साथ रोमांस किया था. फिल्म में हंसिका मोटवानी को देख ये कोई नहीं कह सकता था की वह सिर्फ 16 की ही हैं. वह उस समय ऐसी जवान लग रही थी कि कोई 21-22 साल की लड़की हो. इसके बाद हंसिका गोविंदा के साथ फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ में नजर आई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका मोटवानी की मां डॉक्टर थी और इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने जल्दी जवान होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन का सहारा लिया. यही वजह है की वह उस समय वह 16 साल उम्र में 21 साल की जवान दिखने लगी थी.

हार्मोनल इंजेक्शन को लेकर हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के पिता ने साफ़ इंकार कर दिया था लेकिन उनकी मां ने एक नहीं मानी थी. हंसिका की मां ने स्किन स्पेशलिस्ट से बेटी को इंजेक्शन दिया था. ताकि फिल्मों में उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल मिल सकें.

हालांकि, अब तक हार्मोनल इंजेक्शन लेने और ना लेने को लेकर हंसिका की तरफ से किसी प्रकार का कोई कबूलनामा नहीं आया है. आपको बता दे, हंसिका मोटवानी ऐसी सबसे कम उम्र की पहले एक्ट्रेस हैं जिनके फैंस ने मदुरई में उनके नाम पर एक मंदिर तक बनवा दिया. इस मंदिर में हंसिका की मूर्ति भी लगाई गई.

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शुरू से कहती आई हैं कि वह सिर्फ अपनी मां की बेटी हैं. इसके पीछे बताया जाता है कि हंसिका के पिता उनके जन्‍म के कुछ समय बाद ही मां को अकेला छोड़ कर चले गये थे.

हंसिका फिल्‍मों में काम करने के साथ-साथ सोशल वर्क भी खूब करती हैं. उन्होंने 30 ऐसी महिलाओं के इलाज का खर्चा उठाया था, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर था.

साल 2014 में हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हो चुका है.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं