Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी को था बॉलीवुड अभिनेताओं से खास लगाव, देखे तस्वीरे

अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. वो देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ राजनीति से ही जुड़े व्यक्ति नहीं थे, बल्कि उनका साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी गहरा नाता है.

अटल बिहारी वाजपेयी का बॉलीवुड अभिनेताओं से एक अलग जुड़ाव रहा है. वह समय समय पर बॉलीवुड सेलेब्रिटियों से मिलते रहते थे. आइए देखते हैं उनकीबॉलीवुड सेलेब्रस के साथ कुछ तस्वीरें-

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन हैं. 1972 में रिलीज हुई हेमा मालिनी की साल फिल्म सीता और गीता अटल बिहारी वाजपेयी इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इस फिल्म को 25 बार देखा था. वह हेमा मालिनी से मिले भी थे और तस्वीर भी खिचवाई थी इस तस्वीर में उनके विनोद खन्ना भी है

इस तस्वीर में आप देख सकते है की अटल बिहारी वाजपेयी बॉलीवुड के फेमस एक्टर देवानंद के साथ भी मुलकात कर चुके हैं. तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर एक पार्टी की जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी और देवानंद ने शिरकत की थी.

अटल बिहारी वाजपेयी बॉलीवु सिनेमा के लिजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार के साथ भी मिल चुके हैं तस्वीर में आप देख सकते हैं. की दोनों आराम से बैठकर एक दूसरे से बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि अटल जी को फिल्मों से काफी प्यार रहा था. तो ऐसा कह सकते है की दोनों इस दौरान किसी फिल्म की चर्चा कर रहे हो

तस्वीर में देख सकते है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर संजीव कुमार और एक्ट्रेस राखी गुलजार के साथ नजर आ रहे हैं. संजीव कुमार अटल जी को कोई खास बात समझाते दिख रहे हैं जबकि राखी गुलजार दोनों की बातों को ध्यान से सुन रही हैं.

साल 2000 में खींची गई इस तस्वीर में फिल्म हमारा दिल आपके पास है की टीम अटल बिहारी वाजपेयी के घर गई थी. बोनी कपूर फिल्म के निर्माता थे इस कारण श्रीदेवी भी वहां मौजूद थीं उनके ऐश्वर्या राय भी नजर आ रही है इस तस्वीर में श्रीदेवी ऐश्वर्या और अटल बिहारी वाजपेयी जी खूब हस्ते नजर आ रहे हैं.

ये एक तस्वीर है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. अटल जी कुर्सी पर बैठकर कोई लेख पढ़ रहे हैं वही यश चोपड़ा उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं. अटल जी भी बड़ी ध्यान से उनकी बातों को सुन रहे हैं.

बता दे की अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय इतिहास में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में 25 दिसंबर 1924 में मध्य प्रदेश जिले के ग्वालियर के एक गांव में हुआ था (पैतृक गांव – बटेश्वर).

उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी एक शिक्षक और एक कवि भी थे. उनकी माता का नाम कृष्णा देवी वाजपेयी और उनके 7 भाई बहन भी थे

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं