Coronil Memes: बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा ‘करोनिल’, लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की मिम्स
पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने कोरोना संक्रमण की दवा खोज लेने का दावा किया है। आज बाबा रामदेव ने करोनिल टेबलेट का लॉन्च किया है। यह दवा आपको केवल 600 रूपए की मिलेगी।
पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने कोरोना संक्रमण की दवा खोज लेने का दावा किया है। आज बाबा रामदेव ने करोनिल टेबलेट का लॉन्च किया है। यह दवा आपको केवल 600 रूपए की मिलेगी।
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने खतरनाक वायरस के इलाज के लिए इस आयुर्वेदिक दवा को तैयार किया है।
करोनिल टेबलेट लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आ गई है।
लोगों ने अलग अलग तरीके के मूवी के सीन और डायलॉग को इस दवा के लॉन्च से जोड़ा है।
ट्विटर पर #Coronil ट्रेंड हो रहा है। बाबा रामदेव ने दावा किया हैं कि कोरोना का मरीज दवा जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस दवा का सेवन करने पर रोगी पांच से 14 दिनों के भीतर ठीक हो जाता है।
सोशल मीडिया पर लोग इस दवाई को काफी ट्रोल कर रहे है। फिल्म से जुड़े मजेदार मिम्स शेयर कर रहे है।
इस मिम्स में लिखा हैं 'कभी कभी लगता हैं अपुन ही भगवन है।'