Bharti Singh Birthday: 2 साल कम उम्र में खोया था पिता का साया, मां ने की थी गर्भ में मारने की कोशिश
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Birthday) का आज ही के दिन 3 जुलाई 1986 को अमृतसर में जन्म हुआ था, भारती की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें बुरे वक्त और गरीबी से गुजरना पड़ा था।
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का आज जन्मदिन (Birthday) है। उनका जन्म 3 जुलाई 1986 को अमृतसर में हुआ था।
सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Birthday) का एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें गरीबी और बुरे वक्त से गुजरना पड़ा था।
भारती सिंह एक गरीब परिवार में जन्मी थी। उन्होंने कई शोज में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी मां उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देना चाहती थी।
भारती सिंह को गर्भ में ही खत्म करने के लिए उनकी मां ने कई तरीके अपनाए थे, जैसे की वह पैरों के बल बैठ जाया करती थी और बहुत सारी उन्होंने दवाईयां खाई थी।
लेकिन भारती ने अपनी बात में इस चीज का भी जिक्र किया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनकी मां ने उनकी परवरिश बेहद ही प्यार से की थी।
भारती ने महज दो साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था, ऐसे में परिवार को चलाने की सारी जिम्मेदारी उनकी मां के कंधे पर आ गई थी।
एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था मेरी मां एक फैक्ट्री में घर चलाने के लिए काम किया करती थी। यह तक की जो काम बच जाता था वह घर पर लाकर करती थी।
आगे भारती ने कहा कि घर में दिन-रात मशीन की आवाज सुनते हुए वह बड़ी हुई हैं और जब भी कही ऐसी आवाज सुनती है तो वह परेशानी हो जाती है।
भारती ने इस बात की भी जिक्र किया की वह घर में चल रही परेशानी से बचने के लिए एनसीसी कैंप जाया करती थी। इतना ही नहीं पैसों के लिए वह जगह-जगह ऑडिशन भी दिया करती थी।
- एक बार कॉमेडियन सुदेश लहरी ने भारती के हुनर को पहचाना। उन्होंने भारती को एनसीसी कैंप के दौरान पार्क में एक्टिंग करते हुए देखा, जिससे वह प्रभावित हो गए और उन्होंने भारती को एक रोल ऑफर किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।