Bigg Boss 13: घर में आते ही एक-दूसरे के दुश्मन बने बिग बॉस के ये 5 कंटेस्टेंट, पार हुईं लड़ाई की सारी हदें

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में इस वक्त एक हफ्ता पूरा हुआ नहीं की उससे पहले ही 5 कंटेस्टेंट आपस में एक दूसरे के दुश्मन बन गए। जानिए कौन है वो कंटेस्टेंट जो आते ही बन गए एक दूसरे के दुश्मन।

बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13) के घर में एक हफ्ता गुजारा नहीं उससे पहले ही घरवालों के बीच झगड़े शुरु हो गए। यहां तक की कुछ झगड़े तो शो के प्रीमियर के दौरान ही होना शुरु हो गए। यहां हम बात कर रहे हैं असीम रियाज ( Asim Riaz) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ-साथ आरती सिंह (Aarti Singh) और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) की। इसके साथ ही आने वाले एपिसोड में शेफाली बग्गा सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई करती हुई नजर आएंगी। आइए आपको बताते हैं कि बिग बॉस के पहले हफ्ते में कौन सा कंटेस्टेंट किसका दुश्मन बन चुका है।

सबसे पहले बात करते हैं बिग बॉस के चर्चित और झगडा करने वाली जोड़ी पारस छाबड़ा और असीम रियाज की। प्रीमियर के दौरान दोनों एक दूसरे संग बूरी तरह से लड़ते हुए नजर आए थे। इसके बाद घर में दोनों पहुंचे तब भी ये सिलसिला खत्म नहीं हुआ।

असीम के रैप गाने के दौरान भी पारस ने उनसे झगड़ा किया था। वहीं, असीम के टास्क को बीच में छोड़ने पर भी पारस का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कई बार घरवालों के सामने ये चीज कही है कि असीम की हरकतों को बदार्शत नहीं कर सकते हैं।

अब बात करते है आरती सिंह और शेफाली बग्गा की। दोनों के बीच लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब शेफाली ने आरती और सिद्धार्थ शुक्ला को लवबर्ड्स कह दिया था। इस बात से आरती सिंह काफी नाराज हुईं। उन्होंने शेफाली को ऐसा न कहने के लिए भी कहा।

वहीं, टास्क के दौरान शेफाली बग्गा ने आरती सिंह की पर्सनल लाइफ औऱ सिद्धार्थ संग उनके रिश्ते को लेकर भी कई सवाल किए। शेफाली के ऐसा करने से न केवल आरती सिंह बल्कि बाकी घरवाले भी काफी शॉक हुए। आरती सिंह को शेफाली बग्गा की बात इतनी बुरी लगी कि वो रोने लग गई।

आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली बग्गा में जबरदस्त लड़ाई होती हुई नजर आएगी। दोनो एक दूसरे से बुरी तरह से बात करते हुए नजर आएंगे। यहां तक की शेफाली बग्गा सिद्धार्थ को कुत्ता तक कह देगी।

सिद्धार्थ शुक्ला

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।