रश्मि देसाई, आरती सिंह या शहनाज़ गिल जीत भी गई Bigg Boss, तो क्या फायदा? इन लेडी विनर्स को नहीं हुआ कुछ इज़ाफ़ा!

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले बस करीब ही है, लेकिन नज़र डालिए जूही चावला, दीपिका कक्कड़, श्वेता तिवारी जैसी लेडी विनर्स के करियर पर!

बिग बॉस 13(Bigg Boss 13) के फिनाले का हर कोई इंतज़ार कर रहा है। रश्मि देसाई (Rashami Desai), आरती सिंह (Arti Singh), असीम रिआज़ (Asim Riaz), पारस छाबड़ा (paras chhabra), शहनाज़ गिल(Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) इस सीजन के फाइनलिस्ट हैं। इनमें से कौन बाहर होता है और कौन जीतता है बिग बॉस का ख़िताब ये जल्द ही पता चलने वाला है। लेकिन जो जीता वो आगे क्या करेगा, यह सवाल भी लाखों का है। सीजन 1 से राहुल रॉय हो या फिर सीजन 10  के मनवीर गुज्जर...किसी के भी करियर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आया। बात करते हैं फीमेल विनर्स की जिनमें से कुछ पहले से ही काफी सक्सेसफूल थीं और बिग बॉस जीतने के बाद उनकी ज़िन्दगी भी वैसी ही चली जैसी चलती आ रही थी। ये चमक और इतना सारा अटेंशन सिर्फ कुछ ही समय के लिए है। वैसे बिग बॉस के इतिहास में अब तक 6 फीमेल विनर्स रही हैं। आइये नज़र डालते यहीं इन्हीं फीमेल विनर्स के करियर पर-

साल 2011 में बिग बॉस 4 की विजेता बनीं श्वेता तिवारी को आपने बिग बॉस के घर से पहले 'कसौटी ज़िन्दगी की', 'नच बलिये 2' और कुछ कॉमेडी शोज़ में भी देखा होगा। श्वेता अपने अभिनय के चलते पहली ही काफी फेमस थी और जब उन्होंने बिग बॉस का ख़िताब जीता तो वो कुछ समय तक सुर्ख़ियों में छाई रहीं। फिर उन्हें शो 'परवरिश' में भी देखा गया और इसके बाद उन्होंने साल 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से शादी कर ली और साल 2016 में उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया। अपने मदरहुड को एन्जॉय करती हुई श्वेता  हाल ही में वरुण बदोला के साथ शो 'मेरे डैड की दुल्हन' का हिस्सा बनीं है।

साल 2012 में बिग बॉस के सीजन 5 को जीतने वालीं जूही परमार के करियर में कोई ख़ास उछाल नहीं देखा गया। जूही ने भी बिग बॉस के घर जाने से पहले ही इंडस्ट्री में अपने काम का लोहा मनवा लिया था। शो 'कुमकुम', 'विरासत', 'देवी' में जूही के किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया था। बिग बॉस की विजेता बनने के बाद जूही ने साल 2013 में बेबी गर्ल को जन्म दिया और फिलहाल वो अपने पति और अभिनेता सचिन श्रॉफ को तलाक़ देने के बाद अपनी बेटी के साथ अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं। करियर की बात की जाए तो जूही 'शनि' और 'तंत्र' जैसे शो में जरूर दिखाई दी थीं मगर, उसके आगे क्या? कुछ नहीं!

टीवी इंडस्ट्री में अपने 'कोमलिका' के किरदार से फेमस हुईं उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस के छठें सीजन को जीता था और करियर की बात की जाए तो इनका करियर भी और लेडी विनर्स की तरह ठंडा ही रहा। लाइफस्टाइल में बदलाव ज़रूर आया मगर उर्वशी को बिग बॉस जीतने के तीन साल बाद शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में देखा गया। उर्वशी ने शो 'चंद्रकांता' में रानी इरावती का किरदार भी किया। थोड़ी बहुत सुर्खियां उनको तब मिली जब वो अपने एक्स के साथ नच बलिये 9 का हिस्सा बनीं।

बिग बॉस के सातवें सीजन को जीतने वाली गौहर ख़ान को भी इस जीत से कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ। हालांकि, गौहर कुछ म्युज़िक एल्बम और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिऐलिटी शो में ज़रूर नज़र आई। इसके अलावा बिग बॉस को जीतने के चार साल बाद उन्हें विद्या बालन के साथ फिल्म 'बेग़म जान' में भी देखा गया जहां, उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं। हालांकि, साल 2017 में इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद गौहर भी लाइम लाइट से दूर हैं। हालाँकि उन्होंने हाल ही में 'द ऑफिस' नाम का एक वेब शो जरूर किया था।

साल 2017 में बिग बॉस के 11वें सीजन को जीतने के बाद शिल्पा शिंदे फ़िल्म 'पटेल की पंजाबी शादी में' एक डांस नम्बर में नज़र आई थीं और इसके बाद उन्होंने कुछ रिऐलिटी शोज में एक दो अपीयरेंस दिए...बस!

ससुराल सिमर का की सिमर यानी दीपिका ककर भी बिग बोस की इस लिस्ट का हिस्सा हैं। दीपिका वैसे भी अपने सीरियल्स की वजह से पॉपुलर थीं और बिग बॉस के बाद भी वो फिर से टीवी शोज ही कर रही हैं। फिल्म पल्टन में उन्होंने एक छोटा सा रोल जरूर किया था मगर, फिलहाल वो शो 'कहाँ हम कहाँ तुम' में नज़र आ रही हैं।

बिग बॉस 13 की बात की जाए तो इस शो के फाइनल में शहनाज़ गिल, आरती सिंह और रश्मि देसाई हैं...अब देखना ये है कि इस साल कौन जीतता है और उसका करियर कहाँ तक की छलांग मारता है।

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!