Boss Winner List: इन सितारों के सिर सज चुका है बिग बॉस का ताज, जानिए कौन रहा हिट और कौन हुआ फ्लाप

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में रहना कोई आसान काम नहीं है। रोज झगड़े और वाद- विवाद से गुजरते हुए जानिए किन सितारों ने अपने नाम किया था बिग बॉस सीजन 1 से लेकर 12 का खिताब।

बिग बॉस विनर की पूरी लिस्ट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

29 सितंबर की रात से बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन शो का प्रीमियर रात 9 बजे दिखाया जाएगा। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार रात 10: 30 बजे ये शो आपके टीवी स्क्रीन पर नजर आएगा। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) शनिवार और रविवार घरवालों की बैंड बजाते हुए नजर आएंगे। लेकिन बिग बॉस के घर में रहना कोई आसान काम नहीं है। रोज झगड़े और वाद विवाद से गुजरते हुए जानिए किन सितारों ने अपने नाम किया था बिग बॉस सीजन 1 से लेकर 12 का खिताब।

2018 में बिग बॉस 12 की विजेता टेलीविजन की सबसे फेमस एक्ट्रेस दीपिका ककर बनी थी। जोकि इन दिनों कहां हम कहां तुम सीरियल में नजर आ रही हैं। सलमान खान ने 30 दिसंबर के दिन दीपिका का नाम बिग बॉस शो के विनर के तौर पर घोषित किया था। इस सीजन में दीपिका ककर का व्यवहार कई घरवालों के निशाने पर आया था।

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 की विनर भाभी जी घर पर है कि एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बनी थीं। इस सीजन में उनका मुकाबला एक्ट्रेस हिना खान के साथ था। दोनों के बीच फिनाले के वक्त काफी जबरदस्त लड़ाई-झगड़ा भी देखने को मिला था। यहां तक की शो खत्म हो जाने के बाद भी दोनों के बीच कॉल्ड वॉर जारी रही। बिग बॉस से निकलने के बाद एक्ट्रेस आईपीएल के शो जियो धन धना धन में गुगली देवी बनकर नजर आईं थी।

मनवीर गुर्जर बिग बॉस के घर में पहले ऐसे कोमनर थे जिन्हें बिग बॉस की ट्राफी जीती थी| बिग बॉस जितने के बाद उन्हें खतरों के खिलाडी सीज़न 8 में देखा गया था| इसके अलावा मनवीर गुर्जर आम आदमी पार्टी से भी जुड़े थे और उन्होंने सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर भी काम किया था।

बिग बॉस 9 में आने से पहले रियलिटी टीवी स्टार प्रिंस नरुला ने कई रियलिटी शो जीते चुके थे। इस शो को जीतने के बाद उन्हें मौका मिला बढ़ो बहू नाम के सीरियल में लीड रोल निभाने का| उनका ये सीरियल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ | वहीं, प्रिंस फिलहाल नच बलिए 9 में अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस के आठवां सीजन जीतने के बाद टीवी अभिनेता गौतम गुलाटी ने अपने करियर में एक बड़ा बदलाव देखा। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म अजहर' जोकि मोहम्मद अजहरुद्दीन (2016) की बायोपिक थी उसमें रवि शास्त्री की भूमिका निभाई| इसके अलावा गौतम के पास कई सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स आए। साथ ही एक्टर इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।

एक्ट्रेस और डांसर गौहर खान ने 2013 में बिग बॉस की जीत के बाद अपने करियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा था। इसके पहले उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस 2017 में रिलीज हुई फिल्म बेगम जान में दिखाई दी थी। एक्ट्रेस फिलहाल क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल को डेट कर रही हैं। लेकिन उनके करीबी दोस्ती ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

उवर्शी ढोलकिया को इंडियन टेलिविज़न में कमोलिका के नाम से फेमस हैं| भले ही उन्होंने सीरियल में विलेन का किरदार निभाया था लेकिन बिग बॉस में वो हीरोइन बनकर उभरी और 2012 में उन्होंने बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर लिया| बिग बॉस के बाद उन्हें टीवी शो चंद्रकांता में इरावती देवी का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस फिलहाल अभी नच बलिए 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंची हैं।

टीवी शो कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन में कुमकुम का किरदार निभा कर जूही परमार घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी थी। 2011 में बिग बॉस सीज़न 5 जीतने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया था। जूही ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी लेकिन अब उनकी शादी टूट चुकी है| यही नहीं बल्कि जूही ने काफी समय बाद छोटे परदे पर वापसी की और शनि नाम के सीरियल में नजर आईं।

2011 में चौथे सीजन में जीतने के बाद श्वेता तिवारी को अगस्त 2013 तक टीवी शो परवरिश में देखा गया| यहाँ तक कि उन्होंने डांस रियलिटी शो Jhalak Dik Khla Jaa में पार्टिसिपेट किया था| एक्ट्रेस हाल ही में दो वजह के चलते सुर्खियों में आईं पहला अपने पति अभिनव कहोली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने को लेकर। दूसरा टीवी की दुनिया में सीरियल मेरे डैड की दुल्हन से कमबैक करने को लेकर।

200 9 में के बिग बॉस के विनर राहे विंदू दारा सिंह ने हाउसफुल और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में स्माल रोल्स किये और कुछ टीवी शो में भी नज़र आये| लेकिन 2013 में, उसका नाम आईपीएल सट्टेबाजी के घोटाले में आया| हाल ही में एक्टर नच बलिए 9 में नजर आए थे। लेकिन वो लोगों को लुभाने में फेल रहे और शो से एलिमिनेट हो गए।

2008 में शो जीतने के बाद आशुतोष कौशिक ने 2007 में रोडीज़ भी जीता था| लेकिन इसके बाद उनका करियर बहुत स्मूथ नहीं रहा| कई बार उन्हें जिला गाजियाबाद (2013) या शॉर्टकट रोमियो (2013) जैसी फिल्मों में छोटे रोल्स करते हुए देखा गया लेकिन क्या आपको इन फिल्मों में उनका रोल याद है? शायद नहीं। हालाँकि फिल्मों से अलग आशुतोष ने स्माल स्क्रीन की तरफ अपना रुख किया और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शो के कुछ एपिसोड भी देखा गया|

90s में आशिकी नाम की फिल्म से लोगों के बीच फेमस हुए एक्टर राहुल रॉय ने बिग बॉस के सीज़न वन का ख़िताब अपने नाम किया था| इसके बाद से उन्हें कही और ज्यादा एक्टिव नहीं देखा गया था। लेकिन 2016 में उन्होंने एक साइकोलोजिकल थ्रिलर टू बी या नॉट टू बी के साथ बॉलीवुड में री एंट्री की| लेकिन अफसोस की बात ये रही कि ये फिल्म कब आई और कब चली गयी ये किसी को पता ही नहीं चला और साथ ही साथ राहुल रॉय का बॉलीवुड करियर र्भी डूब गया|

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।