Birthday Special: विक्की कौशल के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप! तीसरी बात तो है बेहद शॉकिंग!

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज यानि 16 मई को अपना जन्मदिन मनाते हैं! विक्की ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना नाम कर लिया है और इसका पूरा श्रेय उनकी मेहनत और अपने करियर के प्रति उनके लगन को जाता है। विक्की ने हर किरदार को चुनने और लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का बहुत ही अच्छा उदहारण दिया है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे विक्की से जुड़ी कुछ रोचक बातें!

16 मई 1988 में मुंबई की 10 बाय 10 की चॉल में हुआ था विक्की कौशल का जन्म!

विक्की कौशक के पिता श्याम कौशल पहले स्टंटमैन थे और फिर मशहूर एक्शन डायरेक्टर बनें!

2009 में विक्की कौशल ने राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की है!

एक्टिंग से पहले विक्की ने फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में अनुराग कश्यप को अस्सिस्ट किया था!

विक्की कौशल की पहली फ़िल्म मसान नहीं बल्कि लव शव ते चिकन खुराना थी!

विक्की कौशल को Hydrophobic है जिसकी वजह से वो स्विमिंग नहीं सीख पाए हैं!

विक्की कौशल बहुत बड़े फूडी हैं जो पानी पूरी, जलेबी राबड़ी और आलू परांठा खाना पसंद करते हैं!

एक्टर होने के अलावा विक्की ट्रेन्ड डांसर्स भी हैं और उन्हें डांस और ट्रेवल करना बहुत पसंद है!

विक्की कौशल अपना हर जन्मदिन अपने फ़िल्म के सेट्स पर मनाना पसंद करते हैं!

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!