फिल्म ब्लैंक के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे इसके स्टारकास्ट, चेहरा छुपाते नजर आए करण कपाड़िया, देखिए तस्वीरें

ब्लैंक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके लॉन्च के दौरान सनी देओल से लेकर करण कपाड़िया और इशिता दत्ता सभी स्टारकास्ट मौजूद थे। उनकी खूबसूरत लुक ने इस मौके को और खास बना दिया। इस फिल्म से करण अपना डेब्यू कर रहे हैं।

ब्लैंक मूवी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के स्टारकास्ट (फोटो:विरल/मानव)

ब्लैंक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके लॉन्च के दौरान सनी देओल से लेकर करण कपाड़िया और इशिता दत्ता सभी स्टारकास्ट मौजूद थे। उनकी खूबसूरत लुक ने इस मौके को और खास बना दिया। इस फिल्म से करण अपना डेब्यू कर रहे हैं।

ब्लैंक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जिसकी पृष्ठभूमि आतंकवाद पर आधारित है। करण इसमें एक आतंकवादी की भूमिका में नजर आएंगे, जो आत्मघाती बॉम्ब अटैकर होता है, लेकिन एक एक्सीडेंट के चलते उसकी याददाश्त चली जाती है।

करण कपाड़िया एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के भतीजे हैं। वो डिंपल की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। सिंपल ‘जमाने’ को दिखाना है’, ‘लूटमार’, और ‘मेरी पसंद’ फिल्मों में नजर आईं थी।

इस फिल्म में करण के अपोजिट तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता नजर आएंगी। इशिता को आपने अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में देखे चुके हैं। आखिरी बार वो कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'फिरंगी' में नजर आईं थी।

इस फिल्म को बेहज़ाद खंबाटा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को डॉ. श्रीकांत भासी, निशांत पित्ती, विशाल राणा, टोनी डिसूजा और एंड पिक्चर्स प्रोड्यूस करेंगे।

ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 3 मई 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के अनुभव को शेयर करते हुए सनी ने ट्रेलर लॉन्च के वक्त बताया कि इसकी लाजवाब कहानी ने उसे इसका हिस्सा बनाया।

सनी देओल की इससे पहले भी इंडियन, चैंपियन, हीरोः ए स्टोरी ऑफ स्पाई और मां तुझे सलाम जैसी आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्में कर चुके हैं।

इशिता दत्ता का इस मौके पर वेस्टर्न लुक देखने मिला। वो इस मौके पर ब्लू क्रॉप टॉप और पलाजो में दिखी। इसे उन्होंने पिंक लिपस्टिक, लाइनर और खुले बालों से पेयर कर खूबसूरत लुक दिया।

टीवी एक्टर और मॉडल करणवीर शर्मा भी इसमें अहम किरदार में नजर आएंगे। वो फिल्म में सुरक्षा एजेंसी में एक ऑफिसर बने हैं, जो आतंकवादी संगठन की स्लीपर एजेंट लड़ते दिखाई देंगे।

इस फिल्म के लिए करण ने मार्शल आर्ट और घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली है। और तो और फिल्म के लिए उन्होंने 14 किलो वजन कम किया है। करण डिंपल कपाड़िया के काफी करीब हैं और उन्हें मां की तरह मानते हैं।

सनी देओल इससे पहले बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र के साथ 'यमला पगला दीवाना- फिर से' में नजर आए थे। ये यमला पगला दीवाना फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी।

इसके दो मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के डायलॉग से होती है। वो कहते हैं, ‘आतंकवाद का कोई चेहरा नहीं होता, उसका धर्म सिर्फ पैसा होता है और हमारा धर्म है ड्यूटी।’

जल्द ही सनी देओल के बेटे करण देओल भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वो फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इसे सनी डायरेक्ट करेंगे।

ट्रेलर लॉन्च के शुरूआत में करण कपाड़िया काले कपड़े से चेहरा छुपाते नजर आए। हालांकि, बाद में उन्होंने स्टेज पर जाने के बाद इसे उतार दिया।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।