Board Exams Preparation Tips: कम समय में इन आसान तरीकों से करें CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 की तैयारी
CBSE Board Exams 2020 Preparation Tips In Hindi: बोर्ड एग्ज़ाम्स शुरू होने वाले हैं और इस समय ज़्यादातर छात्र तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो सोच रहे हैं कि इतने कम समय में इतना ज्यादा सिलेबस कैसे तैयार करें। ये परेशानी उन छात्रों को सबसे ज़्यादा होती हैं जिन्होंने पूरे साल अच्छे से तैयारी नहीं की। परीक्षा से कुछ दिन पहले Hard Work के साथ-साथ थोड़ा Smart Work कर ले तो आप Board Exams में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
CBSE बोर्ड एग्ज़ाम्स शुरू होने वाले हैं और इस समय ज़्यादातर छात्र तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो सोच रहे हैं कि इतने कम समय में इतना ज्यादा सिलेबस कैसे तैयार करें। ये परेशानी उन छात्रों को सबसे ज़्यादा होती हैं जिन्होंने पूरे साल अच्छे से तैयारी नहीं की। परीक्षा से कुछ दिन पहले Hard Work के साथ-साथ थोड़ा Smart Work कर ले तो आप Board Exams में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
छात्रों को बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले सब्जेक्ट का Latest Syllabus देखना चाहिए और उसके बाद छात्र Previous Year के एग्जाम पेपर देखकर यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए, ऐसे कौन से कॉन्सेप्ट्स हैं जिनसे लगभग हर साल सवाल पूछे गए थे। साथ ही कौन से चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए।
बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए किसी भी चैप्टर को तैयार करते समय छात्र सबसे पहले 1 अंक और 2 अंक वाले प्रश्नों को सबसे पहले तैयार करें। ऐसा करने से आपको Basic Concepts अच्छी तरह समझ आ जाएंगे और आपको बड़े प्रश्नों को तैयार करने में भी मदद मिलेगी। इस तरीके से आप Board Exam का पूरा सिलेबस काफी तेज़ी से कवर कर सकेंगे। ये Questions आपको Previous Years' Papers या फिर Question Bank में आसानी से मिल जाएंगे।
जब आप Previous Year के Papers देखेंगे तो आप समझ सकेंगे कि एग्ज़ाम्स में कुछ Questions बार-बार पूछे गए हैं और उनके Answers काफी लंबे होते हैं। ऐसे प्रश्नों के उत्तर तैयार करना बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि बोर्ड एग्जाम में इन प्रश्नों के पूछे जाने की संभावना अधिक होती है। ऐसे प्रश्नों को छात्र लिखकर तैयार करें तो एग्जाम में लिखने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी।
Board Exams की तैयारी में Revision का रोल बहुत बड़ा योगदान होता है। छात्र जितने अच्छे से अपने Syllabus का Revision कर लेगा उसको परीक्षा के समय उसका बहुत लाभ मिलेगा। छात्र जितना भी पढ़े, अगर समय-समय पर उसका Revision नहीं किया तो पहले पढ़ा हुआ कब भूल जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। बोर्ड एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए Revision बहुत महत्वपूर्ण है।
बोर्ड एग्ज़ाम में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों का अभ्यास करना बहुत ज़रूरी है। भले ही आपने पूरा सिलेबस अच्छी तरह से पढ़ा हो पर अगर आप लिखकर प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो आप एग्जाम के समय पूरा पेपर हल न कर पाएं। इसलिए बोर्ड एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए Model Papers या Guess Papers से नियमित तौर पर अभ्यास करें।
lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.