Govinda B’day: रातों रात कैसे स्टार बन गए गोविंदा, जानिए उनके जिंदगी से जुड़े Unknown Facts

बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा आज अपना 55 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार इलाके में गोविंदा का जन्म हुआ था। गोविंदा के पिता का नाम अरुण कुमार आहूजा और मां निर्मला देवी थी। गोविंदा अपने भाई बहनों में सबसे छोटे हैं उनका निक नेम चीची है। चीची का मतलब दरअसल छोटी ऊंगली होता है।

गोविंदा ने वसई के अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज से पढाई पूरी की। गोविंदा की पत्नी का नाम सुनीता है उनकी एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन है।

गोविंदा ने बॉलीवुड में फिल्म इल्जाम से डेब्यू किया था। इसी फिल्म से गोविंदा रातों रात डांसिंग स्टार भी बन गए थे।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीता है| सिनेमाघरों में उनकी फिल्में इतनी चलती थी कि कई दिनों तक हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ था| हालाकि अब उन्हें फिल्म देखने के लिए ऑडिएंस नहीं मिलती।

आखिर कभी सुपरहिट रहे गोविंदा का करियर इतना नीचे कैसे गिर गया? ये सवाल तो सभी के मन में एक ना एक बार आया ही होगा| ऐसे में आइये आपको बताते है गोविंदा के करियर के फ्लॉप होने की कुछ वजहें-

इंडस्ट्री में सभी को पता है कि गोविंदा शूटिंग सेट पर बहुत ही देर से पहुंचते थे। वो अपने शूटिंग शेड्यूल से काफी लेट सेट पर पहुँचते थे| जिसकी वजह से निर्देशक और को-एक्टर्स को बहुत ही परेशानी होती थी|

गोविंदा की अबतक कि जितनी भी फिल्में सुपरहिट रहीं है ऐसे में उनका साथ दिया था डेविड धवन ने हालांकि गोविंदा ने बाद में उन्ही के साथ पंगा ले लिया था। जिसके बाद डेविड की फिल्मों में दिखना बंद हो गए। जिसके बाद गोविंदा का करियर नीचे लुढ़क गया।

वहीं गोविंदा की उम्र के कई एक्टर है बॉलीवुड में जो अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। लेकिन गोविंदा ने अपने फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। गोविंदा ने रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग को बीच से छोड़ा था। कुछ दिनों के शूटिंग के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी। गोविंदा को जग्गा जासूस में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाने का मौका मिला था लेकिन गोविंदा ने इस फिल्म से किनारा कर लिया| ऐसे में गोविंदा को अनप्रोफेशनल कहा गया|

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।