सबसे ज्यादा ब्यूटी टाइटल पाने वाली इकलौती एक्ट्रेस हैं उर्वशी रौतेला, 10 तस्वीरों में देखें कातिलाना अंदाज

कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से नजरों में आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी यूनिवर्स की सबसे यंग खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजी जा चुकी हैं।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का जन्म 25 फरवरी, 1994 को उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के जिले नैनीताल में हुआ था। उर्वशी का परिवार आज भी वहीं रहता है। उर्वशी के पिता का नाम मनवर सिंह रौतेला और मां का नाम मीरा सिंह रौतेला है।

उर्वशी के चाचा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला वर्तमान में नैनीताल जिले के शहर हल्द्वानी के मेयर हैं। वह साल 2017 में बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की बात करें तो शायद आप अभिनेत्री के बारे में यह बात नहीं जानते होंगे कि उर्वशी सबसे ज्यादा ब्यूटी टाइटल पाने वाली बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में आने से पहले वह मॉडलिंग के क्षेत्र में भी काफी नाम कमा चुकी थीं।

उर्वशी ने सिर्फ 17 साल की उम्र ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था। वह मिस एशियन सुपर मॉडल भी चुनी जा चुकी हैं। 2011 में उन्हें मिस 'टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर' के सम्मान से भी नवाजा गया था।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 'सिंह साहब द ग्रेट' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में वह सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं।

बॉलीवुड के पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के सोलो सॉन्ग 'लवडोज़' से वह युवा दिलों की धड़कन बन गईं। असल मायनों में कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' के सीक्वल 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से वह फिल्ममेकर्स की नजरों में आई थीं।

इसके बाद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सनम रे, काबिल, अम्बरसरिया, भाग जॉनी और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को वाकिफ करवाया।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर लगभग हर रोज फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पर सुपरमॉडल गीगी हदीद के इंस्टाग्राम पोस्ट को कॉपी करके उसे अपने अकाउंट से शेयर करने का भी आरोप लग चुका है। हाल ही में उन पर टॉम फोर्ड की फर्जी टी-शर्ट पहनकर उसे असली बताने का भी आरोप लगा था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।