बॉलीवुड की हसीनाएं कैसे रखती हैं अपनी खूबसूरत त्वचा का ख्याल, जानिए ब्यूटी सीक्रेट्स
बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं जो अपनी अदाओं से घायल कर देती हैं. बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आती हैं. वहीं चलिए आज उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में जानते हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो एक्टिंग तो अच्छी करती ही है साथ ही काफी खूबसूरत भी हैं. वहीं चलिए आज हम आपको इन हसीनाओं के ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बताते हैं. सबसे पहले बात करते हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ की. उनकी खूबसूरत त्वचा का राज क्या है ये हर कोई जानना चाहता है. बता दें, कैटरीना रोज अपना चेहरा बर्फीले ठंडे पानी में डुबोती हैं. इस तकनीक को जैमसू कहते हैं, जिससे स्किन चमकदार बनती है.
हम सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण की स्किन बेदाग है. वह रात में बेड पर जाने से पहले पहले एक सीटीएम (क्लिंजिंग टोनिंग मॉइस्चराइजिंग) रूटीन का पालन करती हैं और दिन भर अपने शरीर को हाइड्रेट रखती हैं. दीपिका अच्छा खान खाती हैं और साथ ही पानी का सेवन करती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की त्वचा काफी शानदार है. करीना होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं. उनके पसंदीदा फेस पैक में चंदन, दो बूंद विटामिन ई तेल और एक चुटकी हल्दी होती है. वहीं वो पानी भी काफी पीती हैं.
तारा सुतारिया अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना कर देती हैं. वहीं वो घर पर बेसन, शहद, दही और हल्दी से बने मास्क का उपयोग करती हैं. जिसकी वजह से उनकी स्किन हमेशा शाइन करती है.
शिल्पा शेट्टी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं और योगा करती हैं. वहीं वो अपनी खूबसूरत स्किन के लिए रोज नारियल पानी पीती हैं.
अब बात करते हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार जान्हवी कपूर की. कहा जाता है कि वह नाश्ते की प्लेट में बचे हुए फलों को अपने चेहरे पर लगाती हैं साथ ही काफी अच्छा खाना भी खाती हैं. जान्हवी अपनी मां श्रीदेवी की तरह अपनी स्किन का काफी ध्यान रखती हैं.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस लिस्ट में शुमार है. बता दें, वह बेसन को अपना सदाबहार ग्लो बूस्टर कहती है. बेसन, हल्दी और दूध से बने उबटन से ऐश्वर्या अपना चेहरा धोती हैं. उनका ऐसा मानना है कि ऐसा करने से उनकी स्किन हमेशा चमकदार रहती है.
कियारा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. कियारा स्किन पर ताजे टमाटर का पेस्ट लगाती है, ताकि टैन हट जाए और चेहरे में चमक आ जाए.
Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है.
मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.