बॉलीवुड की ये 10 मूवी कमाई के मामले में हैं सबसे आगे, जानिए कौन सी फिल्में हैं इस लिस्ट में शामिल

कई बॉलीवुड फिल्में (Highest Earning Bollywood Films) हैं जिन्होंने सिर्फ इंडिया में कई करोड़ का बिजनेस किया है। इन्होंने अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। हम आज आपको बताते हैं 2018 तक आई बॉलीवुड की टॉप 10 मूवी जो कमाई के मामले में है आगे।

बॉलीवुड की 10 फिल्में जो कमाई में हैं सबसे आगे(फोटो:ट्विटर)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है 2017 में आई प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर बाहुबली 2 है । ये 2015 में आई बाहुबली फिल्म का सीक्वल था। बाहुबली 2 ने कुल 736 करोड़ की कमाई की थी।

दूसरे नंबर पर है बाहुबली। इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी आगे रही। 2015 में आई इस फिल्म ने कुल 650 करोड़ की कमाई की थी।

तीसरे नंबर पर 2018 में रणबीर कपूर की आई फिल्म संजू है जिसने कुल 586 करोड़ की कमाई की थी।

चौथे नंबर पर आमिर खान की 2016 में आई फिल्म दंगल है जिसने कुल 542 करोड़ की कमाई की थी।

पांचवें नंबर पर 2014 में आई आमिर की फिल्म पीके है जिसने कुल 489 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं, छठे नंबर पर 2009 में आई आमिर खान की 3 इडियट्स है जिसने कुल 460 करोड़ की कमाई की थी।

इसके बाद सातवें नंबर पर है 2017 में सलमान खान की आई फिल्म टाइगर जिंदा है। इसने कुल 434 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

आठवें नंबर पर 2015 में आई सलमान खान की बजरंगी भाईजान है। इसने कुल 433 करोड़ रुपये कमाए थे।

नौवें नंबर पर 2016 में आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान है। इसने कुल 420 करोड़ रुपये कमाए थे।

दसवें नंबर की बात करें, तो इस पोजिशन पर दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत है। इसने कुल 386 करोड़ रुपये कमाए थे।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।