26/11 Mumbai Attacks: इन फिल्मों में दिखाया गया मुंबई आतंकी हमले का पूरा सच, खड़ें हो जाएंगे रोंगेटे

मुंबई हमले को बीते आज 14 साल हो गए लेकिन उसके घाव आज भी एकदम ताजा हो उठते हैं. सिनेमा ने इस हमले पर कई फिल्मों को पर्दे पर लाकर इसका सच दिखाया है.

आज 26 नवंबर के दिन को काला दिन भी कहा जाता है. इस दिन साल 2008 को क्या हुआ था कोई नहीं भूल सकता. 2008 में 26 नवंबर को, पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन के 10 सदस्यों ने मुंबई में 12 जगह गोलीबारी और बम विस्फोट किए थे. आतंकवादियों ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, ताज होटल, कामा अस्पताल, लियोपोल्ड कैफे और अन्य जगहों पर घुसपैठ की थी. वहीं इस हमले को आज 14 साल हो चुके हैं. वहीं कई फिल्म निर्माताओं ने अलग-अलग दृष्टिकोणों से भयानक हमले को फिल्मों के जरिए दोहराया है. वहीं चलिए आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में ही बताते हैं जो 26/11 के हमलों पर आधारित हैं.

द अटैक ऑफ 26/11 मुंबई हमले पर आधारित फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर का किरदार निभाया था. हमले की पूरी कहानी को इस फिल्म ने बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाया है था. इस फिल्म के डायरेक्टर थे राम गोपाल वर्मा.

'होटल मुंबई' 2018 की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी सह-निर्माण है, यह 2009 के सर्वाइविंग मुंबई से प्रेरित है, जो भारत में ताज महल पैलेस होटल में 2008 के मुंबई हमलों के बारे में है. यह कहानी होटल के एक कर्मचारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मेहमानों को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल देता है. फिल्म में देव पटेल, आर्मी हैमर, नाज़नीन बोनादी, अनुपम खेर, टिल्डा कोबम-हर्वे, जेसन इसाक, सुहैल नय्यर जैसे कलाकार नजर आए हैं. हमले के दौरान होटल ताज की एक-एक घटना को बयां करती है यह फिल्म. इस फिल्म को एन्थोनी मैरास ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी जॉन कोली और मारस ने लिखी है. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी.

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान 'डेनियल' के किरदार मे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक अमेरिकी सुरक्षा एजेंट के रोल में हैं. यह एक काल्पनिक कहानी है , जिसमें 26/11 के दोषियों को मारने के खतरनाक मिशन पर जाने के दौरान दोनों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की स्टोरी 26/11 के मुंबई हमलों के बाद लेखक हुसैन जैदी की किताब मुंबई एवेंजर्स से प्रेरित है. मुंबई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई और मुंबई हमले का जिम्मेदार हाफिज सईद की कहानी को दिखाया गया है.

'मुंबई डायरीज' एक बेहतरीन सीरीज में से एक है. निखिल आडवाणी और निखिल गोंसाल्विस द्वारा निर्मित, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ओरिजिनल सीरीज़ 'मुंबई डायरीज़' 26/11 एक मेडिकल ड्रामा है, जिसका आधार मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में सेट किया गया है. यह शो शहर के सबसे भयानक आतंकी हमले की रात को दर्शाता है.

ताज महल फिल्म भी मुंबई हमले पर बनी है. मुंबई हमले पर बनी अधिकत्तर फिल्मों में पुलिस, सुरक्षाबल और होटल कर्मचारी की कहानी बताई गई है. लेकिन इस फिल्म में एक 18 साल की बाहर से आई लड़की की कहानी को दिखाया गया है. जो इस आतंकी हमले के दौरान होटल ताज में अकेली फंस जाती है.

फिल्म मेजर एक भारतीय सैनिक की कहानी को दर्शाती है. जो 2008 के मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. फिल्म में एक्टर आदिवि सेश मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार मे हैं. इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था.

फिल्म 'वन लेस गॉड' में उन विदेशी पर्यटकों की कहानी बताई गई है जो आतंकियों का निशाना बने थे. इस फिल्म में पर्यटकों और उनके बचने की कहानी को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. इस फिल्म में सुखराज दीपक, जोसेफ माल्हर, मिहिका राव और कबीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.