Bollywood Top 5 News: Arjun Reddy की हीरोइन Shalini ने बताया Ranveer Singh के साथ काम करने का अनुभव
Aaj Ki Khas Khabron में आप देख रहे है, Arjun Reddy की हीरोइन Shalini ने बताया Ranveer Singh के साथ काम करने का अनुभव, Bhumi Pednekar को नहीं है छोटे किरदार करने में कोई परेशानी, Irrfan Khan ने डाला दिल छू लेने वाला वीडियो, Sara Ali Khan ने खुल कर दिया अपनी शादी पर जबाव, Thappad एक्ट्रेस Dia Mirza ने पति को तलाक देने पर दिया बड़ा बयान
Sara Ali Khan ने खुल कर दिया अपनी शादी पर जबाव:
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा जमकर मेहनत कर ही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने किया है। सारा अली खान इसमें पहली बार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ जोड़ी जमाती हुई दिखाई देंगी। अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान मीडिया के सवालों के जवाब खुलकर दे रही हैं। एक इवेंट में सारा से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने इसके बेबाकी से जवाब दिए। सारा अली खान से जब शादी को लेकर सवाल किया गया कि वह कहां शादी करना चाहती हैं तो इसके जवाब में सारा ने कहा कि वह न्यू यॉर्क में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं। बता दें सारा को न्यू यॉर्क काफी पसंद है और वह अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका ही जाती रहती हैं। वहीँ जब सारा से पूछा गया कि क्या वह एक धूमधाम से शादी करेंगी तो सारा ने कहा कि वह एक साधारण तरीके से शादी करना चाहती हैं।
Arjun Reddy की हीरोइन Shalini ने बताया Ranveer Singh के साथ काम करने का अनुभव: अर्जुन रेड्डी की अभिनेत्री ने बताया रणवीर के साथ काम करने का एहसास उन्होंने बताया की चूंकि फिल्म गुजरात में स्थापित है, इसलिए मुझे राज्य के गांव क्षेत्रों में जाने और शूटिंग करने का अवसर मिला। रणवीर को चाहने के लिए हर एक दिन सेट पर आने वाले लोगों की मात्रा को देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ और मुझे ज्यादा आश्चर्य हुआ कि उनमें से कुछ ने मुझे 'अर्जुन रेड्डी' की नायिका के रूप में भी पहचाना और अपने चरित्र का नाम (प्रीति) बताया। ) । शालिनी ने कहा, 'अर्जुन रेड्डी' एक बहुत ही प्रिय फिल्म है और इस देश के लोगों से बेहद जुड़ी हुई है। शालिनी ने बताया इतनी भीड़ जो रणवीर से मिलने के लिए हर दिन सेट पर जाती थी। "मेरे लिए एक दिलचस्प एहसास यह देखने के लिए था कि कैसे भीड़ रणवीर के प्रति अत्यधिक प्रेम से भरी हुई थी। रणवीर एक अद्भुत सह-कलाकार हैं और हमारी बॉन्डिंग भी अच्छी है और उनके स्टारडम की वास्तविकता का पता तब चला जब मैंने लोगों को उनका जप करते देखा। जब वह सेट पर पहुंचे तो हमारे शूटिंग लोकेशन की हर गली में उनका नाम लोग चिल्ला रहे होते थे।
Irrfan Khan ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो: इरफान खान के चाहने वाले तहेदिल से उन्हें फिर एक बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब इरफान के चाहने वालों की यह इच्छा पूरी होने जा रही है। इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर 13 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर इरफान खान ने अपने फैंस को एक खास संदेश भेजा है। इस संदेश में इरफान ने कहा, 'हेलो भाईयों-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर यह फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत ही खास है। सच, यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार में हमने बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं, उनसे वार्ता-लाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको जानकारी दे दी जाएगी। जैसा की हम सब जानते है की वह अपनी मूवी का प्रमोशन नहीं कर पा रहे है लेकिन बॉलीवुड जगत के दिग्गज कलाकार उनकी मूवी के समर्थन में आगे आगए है जिसमे ह्रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी इस विडिओ को शायर किया है और फैंस से मूवी देखने के लिए अनुरोध किया है।
Thappad एक्ट्रेस Dia Mirza ने पति को तलाक देने पर दिया बड़ा बयान: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने पति साहिल सहगल के साथ हिंसा की स्थिति से निपटने में काफी मजबूत हैं। उन्होंने इसकी ताकत 34 साल पहले अपने माता-पिता के ख़राब व्यवहार से हासिल की है। दरअसल दीया तापसी पन्नू के साथ फिल्म थप्पड़ में काम कर रही हैं। सामाजिक विषयों पर आधारित इस फिल्म में एक मिडिल क्लास महिला की कहनी है, जो घरेलू हिंसा के चलते अपने पति से अलग होने का फैसला करती है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीया ने तलाक पर कहा, ''एक सेलिब्रिटी के तौर पर मुझे दर्द मिले यह ठीक नहीं है। मुझे 34 साल पहले अपने माता-पिता के अलग होने से ताकत मिली। मैंने खुद से कहा कि अगर मैं सिर्फ साढ़े चार साल की उम्र में खुद को संभाल सकती तो आज फिर 37 की उम्र में क्यों नहीं। पुरुष और महिलाएं डर की वजह से फैसला नहीं ले पाते। लेकिन समय के हिसाब से सब हो जाता है।
Bhumi Pednekar को नहीं है छोटे किरदार करने में कोई परेशानी : एक कलाकार के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि ऐसी फिल्में मुझे मिली हैं। मैं अपने उद्योग द्वारा बनाई जा रही सर्वश्रेष्ठ सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हूं। जब एक अच्छी फिल्म के लिए मुझे कैमियो निभाने की आवश्यकता होती है, तो मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। 2020 में भूमि को तीन फिल्मों का ऑफर हुई "डॉली किट्टी वो चमकते सितारे" , "दुर्गावती" और एक फिल्म अभी तक अनटाइटल्ड है। भूमि कहती है की जब तक कहानी अच्छी है मुझे छोटा किरदार निभाने में कोई परेशानी नहीं है। मैं कुछ दिलचस्प करने के अवसर को जाने नहीं देती , कुछ ऐसा जो मुझे थोड़े समय के लिए खुद को बाहर रखने की अनुमति देता है भूमि आगे कहती है की वह बेहद खुस है की उनका करियर एक अच्छी डायरेक्शन की ओर बढ़ा रही है और अब कई निर्देशक मुझे अपने प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाना चाहते है।