Independence Day 2022: देशभक्ति की कुछ ऐसी फिल्में जिन्होंने देश के शहीद वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि!
आज 15 अगस्त 2022 के दिन हमारा देश भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज हमारे देश को ब्रिटिश शासन से आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं और इस उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, जिसके तहत सभी लोगों ने अपने घरों के बाहर तिरंगा झंडा लगाया हुआ है. हमारे इस देश को आजादी प्रदान करने और उसके बाद भी इस आजादी को बनाए रखने के लिए बहुत से वीर जवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है और ऐसे ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिन्हे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से फूल जाता है. आइए चलिए हम आप सभी को बताते हैं इन्हीं कुछ फिल्मों के नाम-
1. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक-
विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन पर आधारित थी भारतीय सेना ने 28 सितंबर 2016 को पाकिस्तान पर 18 सितंबर 2016 में हुए हमले के जवाब में अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन के दौरान हमारे एक भी सैनिक की मौत नही हुई थी.
2. शेरशाह- साल 2021 में रिलीज हुई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया था यह फिल्म भारत के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी और इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के देश के लिए दिए गए बलिदान को दिखाया गया था.
3. बॉर्डर-
साल 1997 में जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकारों ने मुख्य किरदार निभाए थे और सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था.
4. राज़ी-
2018 में आई फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने सहमत नाम की एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया था सहमत एक कश्मीरी लड़की होती हैं जिन्होंने की अपने वतन के लिए एक पाकिस्तानी ब्रिगेडियर के परिवार में शादी की थी. जिससे कि वे पाकिस्तान से कुछ खुफिया जानकारी अपने वतन भेज सकें.
इस फिल्म में अभिनय के लिए आलिया भट्ट को खूब सराहना मिली थी और इस फिल्म को आलिया भट्ट के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक भी कहा जाता है.
5. एलओसी: कारगिल-
साल 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म एलओसी: कारगिल में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का रनिंग टाइम 225 मिनट था और यह फिल्म उस समय की सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है.
6. सरदार उधम-
भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह जी ने 13 मार्च 1940 को लंदन में ब्रिटिश सेना के पूर्व जनरल माइकल ओ डायर की गोली मारकर हत्या की थी. जनरल ओ डायर ने 1919 में जलियांवाला बाग में मासूम लोगों के ऊपर अंधाधुन गोलियां चलवाई थी, जिसके कारण हजारों बेकसूर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था और इसी का बदला लेते हुए सरदार उधम सिंह ने उनकी हत्या की थी.
सरदार उधम सिंह की इसी वीरता पर आधारित फिल्म में अभिनेता विकी कौशल ने उधम सिंह जी की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था.