CBSE Exam 2020: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सीबीएसई ने जारी किया अलर्ट
CBSE Board 10th, 12th Exam 2020 Notifications and Alerts: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैलाई जा रही है। जिसको लेकर CBSE बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की है। जिसके माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
CBSE Board 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैलाई जा रही है। जिसको लेकर CBSE बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की है। जिसके माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सीबीएसई ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बोर्ड सामान्य रूप से परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए बोर्ड के साथ सहयोग करने और अफवाहों को फैलाने में भाग नहीं लेने और आधारहीन जानकारी पर विश्वास न करने की अपील भी करता है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 20 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 30 मार्च तक होंगी।
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में फैलाई जा रही फेक न्यूज, निराधार सूचनाओं को लेकर सीबीएसई ने अलर्ट जारी किया है। बोर्ड का कहना है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा का आयोजन सरल तरीक से हो सके इसके लिए बोर्ड ने सारी तैयारियां कर ली हैं। बोर्ड का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाने के लिए फर्जी वीडियो, मैसेज और सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि वे इन सब अफवाहों पर यकीन न करें।
CBSE 10th Board Exam Time Table 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।
26 फरवरी, 2020 को इंग्लिश
29 फरवरी, 2020 को हिंदी
4 मार्च 2020 को मार्च को विज्ञान
7 मार्च 2020 को मार्च को संस्कृत
12 मार्च 2020 को मार्च को गणित
18 मार्च 2020 को मार्च को समाजिक विज्ञान और
20 मार्च 2020 को इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की परीक्षा होगी।
CBSE 12th Board Exam Time Table 2020: 30 मार्च को 12वीं के छात्रों की अंतिम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
22 फरवरी, 2020 से मनोविज्ञान,
27 फरवरी, 2020 को अंग्रेजी,
2 मार्च, 2020 को भौतिक विज्ञान,
3 मार्च, 2020 को इतिहास,
5 मार्च, 2020 को अकाउंटेंसी,
6 मार्च, 2020 को राजनीतिक विज्ञान,
7 मार्च, 2020 को रसायन विज्ञान,
14 मार्च, 2020 को जीव विज्ञान,
17 मार्च, 2020 को गणित,
20 मार्च, 2020 को हिंदी और
23 मार्च, 2020 को भूगोल,
30 मार्च, 2020 को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।
lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.