Home » photo gallery » Happy Birthday Deepika Padukone: मालती, पद्मावती, ऐसे 6 अलग क़िरदार जिसे दीपिका ने बखूबी निभाया हैं
Happy Birthday Deepika Padukone: मालती, पद्मावती, ऐसे 6 अलग क़िरदार जिसे दीपिका ने बखूबी निभाया हैं
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में टॉप लिस्टेड अभिनेत्री हैं। दीपिका, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी के बाद मेघना गुलज़ार (Meghan Gulzar) डायरेक्टोरियल फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) से बॉलीवुड में कमबैक कर रहीं हैं।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में टॉप लिस्टेड अभिनेत्री हैं। दीपिका, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी के बाद मेघना गुलज़ार (Meghan Gulzar) डायरेक्टोरियल फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) से बॉलीवुड में कमबैक कर रहीं हैं। कल यानी मंगलवार को ट्रेलर और पोस्टर भी लांच किया हैं। आपको बता दें दीपिका को अलग अलग किरदार करने को बहुत पसंद हैं। कभी मस्तानी तो कभी पद्मावत जैसे किरदार को निबाह कर उन्हीने साबित कर दिया हैं की वह किसी भी किरदार में अपना बेस्ट दें सकती हैं। छपाक की बात करे तो यह रियल लाइफ पर आधारित कहानी हैं। यह एक एसिड पीड़ित पर स्क्रिप्ट किया गया हैं। ट्रैलर के मुताबिक, मालती अपने आप को इंसाफ पाने और गुन्हेगारों को सजा दिलवाने के लिए लड़ते हुए दिखाया गया हैं। इसे देखकर तो मान सकते हैं की दीपिका वर्सटाइल अभिनेत्री है। कोई भी किरदार बखूबी निभाती हैं। तो चलिए एक नज़र डालते हैं उनके कुछ ऐसा किरदारों पर जो हम कभी भूल नहीं सकते।
2 / 6
पद्मावत (Padmavat)संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म पद्मावत (Padmavat) में दीपिका (Deepika Padukone) ने रानी पद्मावती का किरदार किया था। इस फिल्म में उनकी खुबसुरती के साथ साथ उनकी चतुराई और समय पड़ने पर समझदारी से काम करने के लिए सराहना किया गया था। इस फिल्म में मुख्या सीन सटी का सीन था जिसमें रानी पद्मावती अपनी दासियों के साथ अग्नि कुंड में खुद को झौंक देती हैं।
3 / 6
बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)मस्तानी (Mastani) का किरदार में दीपिका बेहद खूबसूरत दिख रही थी। बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) में मस्तानी को बाजीराव से प्यार हो जाता हैं। उनमें एक रिवाज़ होता हैं जहां खंजर दिया तो मनो देनेवाले से शादी हो जाती हैं। और ऐसा बाजीराव अनजाने में मस्तानी को अपना खंजर दे देते हैं। और मस्तानी उन्हें अपना पति मान लेती हैं। अपना हक़ पाने के लिए अकेले बाजिराओ के घर शनिवार वडा आ जाती हैं जिससे बाजिराओ बेखबर होते हैं। बाजीराव का परिवार मस्तानी अपनाते नहीं लेकिन लेकिन बाजीराव मस्तानी को अपनाते हैं और उनका उनका हक़ भी देते हैं।
4 / 6
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)चेन्नई एक्सप्रेस दीपिका की शाहरुख खान (Shah Rukh खान) के साथ दूसरी फिल्म थी। चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) में दीपिका साउथ के ड्रेस और उनकी बोली दर्सकों को बेहद पसंद आई थी।
5 / 6
पीकू (Piku)2015 में आई फील पीकू (Piku) में दीपिका का किरदार बहुत सराहा गया था। इस फिल्म में वह मॉडर्न लड़की उसके साथ इमोशन टच के साथ दिखाया गया था।
6 / 6
कॉकटेल (Cocktail)2012 में आई फिल्म कॉकटेल ने दीपिका की ज़िन्दगी बदल दी थी। इस फिल्म से दीपिका अपने एक्टिंग और स्टाइल से नज़र में आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और डायना पेंटी (Daina Penty) भी मुख्य क़िरदार में नज़र आये थे।