Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दिन महिलाओं को पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े, मिलेगा शुभ फल!
आज हम आपको बताते हैं कि छठ पूजा के दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करने के साथ-साथ कौन सी रंग की साड़ी पहननी चाहिए जो उनके लिए शुभ रहेगी.
Chhath Puja 2022: छठ पूजा का पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. चार दिनों तक धूमधाम से मनाया जाने वाला ये त्योहार इस साल 28 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. छठ पूजा के दिन महिलाएं भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा अर्चना करती हैं और उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे लंबा 'निर्जला' उपवास रखती हैं. छठ पूजा का व्रत रखने से परिवार की समृद्धि, संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि आती है.
वहीं छठ पूजा के लिए उपवास करने के अलावा महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े भी पहनती हैं. जिसमें ज्यादातर ट्रेडिशनल कपड़े जैसे साड़ी, लहंगा, शूट शामिल हैं. इसके साथ ही महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए अलग-अलग रंगों के अलग-अलग डिजाइनर आउटफिट भी चुनती हैं. ऐसा माना जाता है कि हर त्योहार में कपड़ों का रंग बहुत मायने रखता है. ऐसे में छठ पूजा के दौरान कुछ रंगों को शुभ माना जाता है, जबकि काले और सफेद रंग को पवित्र नहीं माना जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि छठ पूजा के दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करने के साथ-साथ कौन सी रंग की साड़ी पहननी चाहिए जो उनके लिए शुभ रहेगी.
लाल रंग सुख और सौभाग्य का प्रतीक है. ये वह रंग है जिसका छठ पूजा पर विशेष महत्व है और विवाहित महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में पूजा-पाठ के दौरान महिलाओं को साज-शृंगार करना चाहिए. इसके साथ ही रेड कलर की साड़ी या सूट कुछ भी कैरी कर सकती हैं.
पीला रंग ज्ञान, वैभव, सद्भाव और खुशी का रंग माना जाता है. जिस समय सूर्य क्षितिज के निकट होता है, उस समय सूर्य का प्रकाश हल्का पीला दिखाई देता है. छठ पूजा के दिन पीले वस्त्र धारण करना शुभ होता है.
गुलाबी रंग आकर्षण, संवेदनशीलता और स्त्रीत्व से जुड़ा है. चूंकि लाल रंग शुभ माना जाता है, गुलाबी भी लाल रंग का हल्का रंग होता है इसलिए गुलाबी रंग की पोशाक पहनना भी शुभ माना जाता है.
हरा रंग ऊर्जा, विकास और खुशहाली का प्रतीक है, इसलिए पोसिटिविटी के लिए हरे रंग की कपड़ा पहना जा सकता है. महिलाएं इस मौके पर लाल-हरे या अन्य कॉम्बिनेशन वाली साड़ी और लहंगा पहन सकती हैं.
Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.