HappyB’Day: बॉलीवुड की चकाचौंध से खेतों की हरियाली तक जानिए धर्मेंद्र पाजी की UNKNOWN FACTS

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस उनसे मिलने पहुंचे।

धर्मेंद्र को फैमिली मैन के रूप में भी जाना जाता है। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से 4 संतानें हैं, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल, और दो बेटियां अजीत और विजेता हैं।

वहीं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से भी उन्हें दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। धर्मेंद्र के सभी बच्चों की शादी हो चुकी हैं और वो सभी अपनी अपनी लाइफ में सेटल हैं और अब तो धर्मेंद्र के पोते (सनी देओल के बेटे) करन और राजवीर भी जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब के फागवाडा में हुआ था। धर्मेन्द्र सिर्फ मैट्रिक तक की पढ़ाई कर पाए थे। इसके बाद 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से अभिनय की शुरूआत की।

धर्मेंद्र ने साल 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' में मशहूर एक्ट्रेस जयललिता के साथ काम किया। जयललिता ने बॉलीवुड में एक ही फिल्म की और वो फिल्म धर्मेंद्र के साथ थी। इस फिल्म में दोनों स्टार्स पर फिल्माए गए सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुए थे। फिल्म में धर्मेन्द्र और जयललिता के अलावा तनुजा, बलराज साहनी और महमूद अली ने भी काम किया था।

बता दें कि धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। उस समय वो फिल्मों में काम भी नहीं करते थे। उन्होंने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। आज तक फिल्मों में एक्टिव हैं, और 'यमला पहला दीवानाः फिर से' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे।

फुरसत के वक्त में वो खेतों में अपना समय बिताते हैं कभी गाय को चारा भी खिलाते हैं। धर्मेंद्र को ये सब करना पसंद हैं। उनके कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई थी।

धर्मेंद्र के जन्मदिन में कुछ इस अंदाज में उनके फैंस नजर आए। धर्मेंद्र के सैकड़ो फैंस हैं जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।