Dilip Joshi B’Day: काम मांगने के लिए कभी दर-दर भटकते थे दिलीप जोशी, आज एक एपिसोड के कमा लेते हैं इतने लाख

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। जोकि उनके सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है।

दिलीप जोशी बर्थडे स्पेशल ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जरिए अपनी एक्टिंग से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का आज जन्मदिन है। एक्टर का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात (GujaraT) के पोरबंदर में हुआ था।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक्टर दिलीप जेठालाल का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। जोकि उनके सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है।

1997 में एक्टर दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत क्या बात है सीरियल से की थी। इतना ही नहीं एक्टर सीरियल और शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

1997 में एक्टर दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत क्या बात है सीरियल से की थी। इतना ही नहीं एक्टर सीरियल और शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

एक्टर ने फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 'हम आपके है कौन', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'हमराज', 'दिल है तुम्हारा' जैसी 15 फिल्मों में काम किया है।

एक्टर को इस शो के जरिए अब तक करीब 16 अवॉर्ड मिल चुके हैं। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी को अपने रोल के लिे एक एपिसोड के हिसाब से 1.50 लाख रुपए मिलते हैं। यानी एक्टर एक महीने में 36 लाख रूपए से ज्यादा कमा लेते हैं।

दिलीप जोशी के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम जयमाला है। वहीं, एक्टर के दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं बेटे का नाम रित्विक और बेटी का नाम नियति है।

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह जब थिएटर किया करते थे तो उस वक्त उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ ज्यादा होने लगी और उन्होंने इसकी वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इस पर उन्होंने मलाल जताते हुए कहा कि काश मैंने पढ़ाई पूरी कर ली होती।

वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हिट होने की पीछे की वजह कहीं ना कहीं एक्टर दिलीप जोशी के शानदार एक्टिंग है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।