वैक्स स्टैच्यू की शक्ल में ‘मैडम तुसाद’ पहुंचा पहला सिख, पंजाब के पुत्तर दिलजीत दोसांझ ने मारी दमदार एंट्री
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी मोम की शक्ल में दुनिया के सबसे बड़े वैक्स म्यूजियम 'मैडम तुसाद' पहुंच चुके हैं। गुरुवार को दिल्ली स्थित म्यूजियम में उन्होंने अपने स्टैच्यू का अनावरण किया।
किसी भी सेलिब्रिटी के लिए 'मैडम तुसाद' पहुंचना उसके जीवन के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। या इस बात को यूं भी कह सकते हैं कि हर सेलिब्रिटी इस म्यूजियम में खुद को मोम की शक्ल में देखने की तमन्ना अपनी आंखों में पाले होता है। पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का यह सपना गुरुवार को पूरा हो गया है।
दिलजीत दोसांझ भी 'मैडम तुसाद' पहुंच चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने खुद दिल्ली स्थित 'मैडम तुसाद' म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया। 'मैडम तुसाद' पहुंचने वाले वह पहले सिख हैं।
अपने वैक्स स्टैच्यू के अनावरण के दौरान दिलजीत बेहद खुश नजर आए। खुद को हूबहू मोम के रूप में देखकर वह हैरान रह गए। काफी शानदार तरीके से दिलजीत का स्टैच्यू तैयार किया गया है।
फैंस और मीडिया के सामने दिलजीत दोसांझ अपने वैक्स स्टैच्यू को काफी देर तक निहारते रहे। कभी वह स्टैच्यू को हाथ लगाते हुए दिखे तो कभी वह उसके कपड़े ठीक करते नजर आए।
अपने वैक्स स्टैच्यू को देखने के बाद दिलजीत दोसांझ उसके साथ सेल्फी लेने से भी खुद को रोक नहीं पाए। दिलजीत कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें कैजुअल वियर पहनना ज्यादा पसंद है।
यही वजह है कि उनके स्टैच्यू को ब्लैक टरबन, ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग ब्लैक ट्राउजर पहनाए गए हैं। गले में गोल्ड की तरह दिखने वाली चेन उनके हिप-हॉप लुक को परफेक्ट बना रही है।
हालांकि अपने वैक्स स्टैच्यू के अनावरण के दौरान दिलजीत ब्लैक सूट में दिखे। दिलजीत ने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक छोटे से गांव से आते हैं और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था उनका स्टैच्यू 'मैडम तुसाद' में लगेगा।
दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने वैक्स स्टैच्यू के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसे भगवान की कृपा बताते हुए कहा कि पहली बार 'मैडम तुसाद' में किसी सिख का स्टैच्यू लगाया गया है।
दिलजीत दोसांझ ने 'सूरमा' फिल्म में हॉकी के महान प्लेयर संदीप सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में इस महान खिलाड़ी के संघर्ष को दिखाया गया था। फिल्म समीक्षकों ने दिलजीत और तापसी की एक्टिंग को काफी सराहा था।
दिलजीत दोसांझ ही नहीं बल्कि इस महीने दो और भारतीय हस्तियों को 'मैडम तुसाद' में जगह मिली है। दरअसल लंदन स्थित म्यूजियम में दीपिका पादुकोण और सिंगापुर स्थित म्यूजियम में महेश बाबू का वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने परिवार के साथ वैक्स स्टैच्यू के अनावरण के लिए लंदन गए थे। दीपिका के वैक्स स्टैच्यू को देख रणवीर दंग रह गए। वह काफी देर अपनी पत्नी के स्टैच्यू को निहारते रहे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
बीते दिनों साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया। उन्होंने सिंगापुर में अपने परिवार की मौजूदगी में अपने वैक्स स्टैच्यू से पर्दा हटाया।
खास बात यह रही कि महेश बाबू के फैंस की डिमांड पर उनके वैक्स स्टैच्यू को सिंगापुर से हैदराबाद लाया गया था, जहां उनके फैंस ने अपने सुपरस्टार के स्टैच्यू के साथ जमकर तस्वीरें लीं।
बताते चलें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'मैडम तुसाद' म्यूजियम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, मधुबाला, माइकल जैक्सन समेत देश और दुनिया की दर्जनों हस्तियों के वैक्स स्टैच्यू हैं। अब पंजाबी पुत्तर दिलजीत दोसांझ का वैक्स स्टैच्यू भी इन हस्तियों में शामिल हो गया है। (फोटो- एपीएच इमेजेज़)
राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।