Divya Bharti Birthday Special: दिव्या भारती की अनसुनी कहानियां, 2 साल में 16 फिल्में और रहस्यमय मौत
Divya Bharti Birthday Special: दिव्या भर्ती (Divya Bharti) ने कम उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनका हुस्न के सब कायल थे। उन्हीने ने केवल 3 सालों में बॉलीवुड की 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था और इस बात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया था। जितनी जल्दी उन्हें जीवन में कामयाबी मिली उतने ही जल्दी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
दिव्या भारती (Divya Bharti) ने कम उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनका हुस्न के सब कायल थे। उन्हीने ने केवल 3 सालों में बॉलीवुड की 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था और इस बात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया था। जितनी जल्दी उन्हें जीवन में कामयाबी मिली उतने ही जल्दी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें, दिव्या भारती (Divya Bharti) ने केवल 16 की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म 'बॉबिली' थी और यह सुपरहिट फिल्म थी। इसके बाद दिव्या के पास फिल्मों की लाइन लग गई। बॉलीवुड में 2 साल के अंदर उनकी 16 फिल्में रिलीज़ हुई और सारी सुपरहिट रहीं।
साल 1992 में दिव्या की पहली हिंदी फिल्म रिलीज हुई। फिल्म 'विश्वात्मा' में सनी देओल के अपोजिट वो अहम् किरदार में नज़र आई थी। आपको याद है गाना 'समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' आज भी बहुत पॉप्युलर है। उसके बाद शाहरुख खान और ऋषि कपूर के साथ 'दीवाना', 'दिल ही तो है', 'दिल आशना है', 'शोला और शबनम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्म 'दीवाना' के लिए दिव्या को 1993 में बेस्ट ऐक्टर डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान दिव्या की मुलाकात मशहूर फिल्म प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से हुई। जल्द ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जैसे ही दिव्या ने अपने 18 साल पूरे किए तो दोनों ने 10 मई 1992 को शादी कर ली। शादी के बाद दिव्या ने अपना धर्म बदल लिया था और उन्होंने अपना नाम सना नाडियाडवाला रख लिया था।
इन दोनों की शादी की खबर सामने आती इससे पहले दिव्या की मौत हो चुकी थी। बता दें, 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की मौत हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या की मौत पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से दुर्घटनावश गिर गई थीं। मौत के बाद दिव्या की 2 फिल्में 'रंग' और 'शतरंज' रिलीज हुई थीं।
दिव्या की जिस समय मौत हुई उस समय वह फिल्म 'लाडला' की शूटिंग कर रही थीं। बाद में इस किरदार को श्रीदेवी ने निभाया था। इस फिल्म के अलावा दिव्या के पास मोहरा, कर्तव्य, विजयपथ, दिलवाले, आंदोलन जैसी बड़ी फिल्में थीं जिनमें दूसरी हिरोइनों को लिया गया। कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जो दिव्या भारती की मौत के बाद बंद कर दी गईं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अगर वो आज होती तो कितनी बड़ी स्टार होती।