Diwali 2022: दिवाली के दिन इन सुंदर रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना घर, मां लक्ष्मी का करे स्वागत

हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता हैं. इसलिए इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बड़ा महत्व है. ये त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के लिए तैयारियां एक दो दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. सभी लोग अपने-अपने घरों की सफाई में लगे हुए हैं और घर को सजाते हैं. लेकिन दीवाली के दिन घर में रंगोली ना बनी हो, तो दिवाली डेकोरेशन फीका और अधूरा लगता है. शुभ मौके पर रंगोली बनाने की परंपरा वर्षों पुरानी है. गांवों ,छोटे शहरों और बड़े शहरो में भी दिवाली के दिन लोग अपने घर के आंगन, छत में बड़ी-बड़ी रंगोली बनाते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी रंगोली डिजाइन के बारे में जिनसे आप अपने घरो को को सजा सकते हैं.

दिवाली के दिन आप रंगोली बनाना चाहते हैं तो ये मोर डिजाइन वाली रंगोली बना सकते हैं. जरूरी नहीं कि आप बड़ी बनाएं, इसी डिजाइन को आप छोटा भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको गुलाबी, बैंगनी, हरे रंग की रंगोली चाहिए. बेस में गुलाबी रंग के कमल का फूल इस रंगोली को खास बना रहा है.

कई छोटी-छोटी डिजाइन में बनी ये रंगोली कम स्पेस में कहीं भी बना सकते हैं. इसे आप ड्रॉइंग रूम, पूजा घर, घर की बालकनी या फिर मुख्य द्वार पर कई रंगोली कलर का इस्तेमाल करके बेहद कम समय में बना सकते हैं. इन पर शुभ दिवाली, हैप्पी दिवाली ज़रूर लिखें.

दीपक वाली डिजाइन में बनी ये रंगोली बेहद ही खूबसूरत है. इसे आप मुख्य द्वार के पास बना सकते हैं. ये थोड़ी बड़ी है, इसलिए आप अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर ये रंगोली धनतेरस या दिवाली के शुभ अवसर पर बना सकते हैं. लाल, बैंगनी, पीले, नारंगी आदि रंगों में बनी इस रंगोली को हर कोई देखता रह जाएगा

मोर डिजाइन वाली ये रंगोली भी बेहद खूबसूरत है. आप अपने हॉल को रंगोली बनाकर सजाना चाहते हैं तो ये डिजाइन बना सकते हैं. हालांकि, ये थोड़ी बड़ी है, पर आप चाहें तो हॉल में रखी कुर्सी, टेबल को साइड में कर सकते हैं. बालकनी यदि चौड़ी है तो आप इस तरह की रंगोली वहां भी बना सकते हैं

दीपावली के शुभ मौके पर माता लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए ऐसे खूबसूरत रंगोली डिजाइन आसानी से बनायें ये फूल वाला डिजाइन घर में बहुत अच्छा लगेगा

दिवाली पर रंगोली के ये गोल डिजाइन आपके घर-आंगन में खूब फबेंगे. ये डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. इस आप अपने घर या घर के अंदर भी अराम से बना सकते हैं.

दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. आप घर के मुख्य दरवाजे के पास इस गणेश जी की ऐसी रंगोली बना सकते हैं.

रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर सुंदर लगता है. आप ये खूबसूरत कलश डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं. ये डिजाइन बेहद सुंदर लगेगा

गोल रंगोली दरवाजे या फिर कहीं भी खूबसूरत लगती है. आप इस तरह की चक्र स्टाइल वाली रंगोली किसी भी जगह बना सकती हैं. रंगोली को दीप से सजाना न भूलें.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं